Jharkhand Ration card KYC: कैसे चेक करें KYC हुआ कि नहीं।

 झारखंड के राशन कार्ड वालों के लिए एक बहुत ही बड़ा अपडेट निकाल कर आ गई है,  KYC का लास्ट डेट  रखा गया है, 31 दिसंबर 2024 है। 'Jharkhand Ration card KYC kaise karen mobile se'

अगर आप KYC नहीं कराते है तब , आपका राशन कार्ड से नाम कट जाएगा,  राशन कार्ड से आपको राशन नहीं मिलेगा अगर एक  KYC नहीं करवाते हैं तब। 


Jharkhand Ration card KYC: kaise karen mobile se'


'Jharkhand Ration card KYC'  कैसे चेक करें  KYC हुआ कि नहीं। 

तो इस आर्टिकल में हम बताएं हैं कि आपका KYC  हुआ है कि नहीं उसे किस माध्यम से चेक करना है, सबसे पहले आपको  झारखंड की राशन वितरण की ऑफिशल वेबसाइट की लिंक नीचे दे दिए हैं जिससे, आप क्लिक करके चेक कर सकते हैं कि आपका राशन कार्ड में आपका KYC हुआ है,

 कि नहीं और आपके परिवार में किनका किनका हुआ है, किन का नहीं हुआ है। पूरा लिस्ट मिल जाएगा। 


'Jharkhand Ration card KYC' स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें। 

  • दिए गए लिंग को क्लिक करें। 
  • आपके सामने आहार झारखंड गवर्नमेंट का वेबसाइट खोल कर आ जाएगा। 
  •  लाभूक के कार्ड के जानकारी में क्लिक करके, 
  • और उसमें राशन कार्ड विवरण में क्लिक करें जैसे ही क्लिक करते हैं तो आपको नया पेज  खुलकर आ जाएगा। 
  • वहां पर नीचे में राशन कार्ड का ऑप्शन में क्लिक करके अपना राशन कार्ड नंबर भर देना है, उसके बाद नीचे कैप्चा कोड को भी भर के सबमिट कर देना है। 
  • जैसे ही सबमिट करते हैं तो आपको राशन कार्ड का पूरा डिटेल आ जाएगा। 
  •  जिसमें आपके परिवार में किन-किन लोगों का  KYC हुआ है और किन लोगों का  नहीं हुआ है वहां पर पूरा डिटेल दिख जाएगा
  •  जिनका  KYC हुआ होगा उनका लास्ट में yes  होगा और जिनका नहीं हुआ होगा उनका No  लिखा रहेगा


KYC चेक करे ।

Jharkhand Ration card KYC kaise karen mobile se'

 आज की इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं, की राशन कार्ड में KYC  कैसे करें क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगने वाला है उसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है और साथ में  झारखंड की राशन कार्ड आहार वितरण का ऑफिशल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है जिसमें जाकर चेक कर सकते हैं। 
 कि आपका KYC  हुआ है कि नहीं आसानी से चेक कर सकते हैं आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया गया है कि कैसे चेक करना है, Jharkhand Ration card KYC kaise karen mobile se' । 

झारखंड में जो लोग रहते हैं, वह लोग स्थानीय डॉलर के पास जाकर अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर जाए और उनको बोले कि KYC कर दीजिए,  डीलर कर देगा। 
अब जो झारखंड के निवासी बाहर में काम कर रहे हैं, उन लोगों के लिए स्थानीय डीलर के पास जाए और उनको राशन कार्ड नंबर दे दे, और और उनको बोलिए की मेरा घर दूर में है तो आप  KYC कर दीजिए वह कर देगा अब जहां रहते हैं वहां से भी हो सकता है या फिर आप KYC के लिए घर भी जा सकते हैं। 



Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का Founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। पिछले 3 सालों से कंटेन्ट लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हूँ ,और न्यूज, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, भागवत गीता, बॉक्स ऑफिस, अप्कमींग मूवीज और क्रिकेट जैसे विषयों में, मेरा अच्छा समझ है, बल्कि इसे सरल और दिलचस्प तरीके से पेश करने का प्रयास करता हूँ, ताकि पाठकों को पढ़ने मे आनंद आए । मेरे आर्टिकल को पढ़ने के धनवाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post