RRC Group D New Vacancy 2024-2025 : रेलवे में ग्रुप डी पदों पर हो रही है भर्ती, करें ऑनलाइन ऐसे।

 RRC Group D New Vacancy 2024-2025 नमस्कार दोस्तों स्वागत है, मेरे इस न्यू आर्टिकल में,आप सभी के लिए रेलवे ग्रुप डी के लिए वैकेंसी,  जो  उम्मीदवार रेलवे में सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वाले लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है। 


RRC Group D New Vacancy 2024-2025

 RRC Group D New Vacancy 2024-2025 रेलवे ग्रुप डी ने निकली बंपर वैकेंसी। 

  RRC प्रयागराज की ओर से स्काउाट्स एवं गॉड्स कोटा  के अंतर्गत ग्रुप डी ने इतने पदों पर निकली वैकेंसी जिसमें आप लोगों को बताना चाहता हूं, इस वैकेंसी में भर्ती का प्रक्रिया किसे होगा , इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी को भर सकते हैं, 
 इसे भरने के लिए ऑफिशल वेबसाइट में जाकर फॉर्म भर सकते हैं,  ये  फॉर्म अभी ऑनलाइन हो रहा है,
एक बात आपको बता दे की यह फॉर्म भरने की तिथि 1 नवंबर से जारी हो गई है और 30 नवंबर तक जारी रहेगी
जो लोग भी इस फर्म को भरना चाहते वे उम्मीदवार कृपया जल्द से जल्द भरे इसका ऑफिशियल लिंक नीचे दिया गया है। 


 RRC Group D New Vacancy 2024-2025: कौन-कौन  ले सकते हैं, इसमें भाग। 

जो उम्मीदवार इस पद के लिए भरना चाहते हैं, इसमें भरने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड  इंटरमीडिएट में  50% से उत्तीर्ण होना चाहिए,  और जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन किए हैं उनके लिए 50% से भी काम रहेगा अंक तो इस फॉर्म को भर सकते हैं, 

और टेक्निकल पदों पर आवेदन करने वाली उम्मीदवारों को  हाई स्कूल में SSLC और हाई स्कूल में अप्रेंटिस किया हो  या  उसके बदले आईटीआई में उत्तीर्ण हो ।  

आवेदन  करने वाले उम्मीदवार का AGE 18 साल से अधिक होना चाहिए और 30 से 33 साल से कम
आरक्षित श्रेणी में आने वाली उम्मीदवारों की AGE में छूट दिया जाएगा। 

 Step by Step RRC Group D New Vacancy 2024-2025: इन स्टेप को फॉलो करके फर्म  को भरें

  • नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट में जाएं। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर उसके नोटिफिकेशन में जाना होगा। 
  • और वहां पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा
  • अब वहां पर पेज खुलेगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन करने बोलेगा जिसे आप रजिस्ट्रेशन करके आगे बढ़े। 
  • उम्मीदवार अन्य डिटेल को भी  फिल करके आगे बढ़े। 
  • और पेमेंट करके है  फॉर्म डाउनलोड करके रख ले। 
ऑफिशियल लिंक








Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का Founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। पिछले 3 सालों से कंटेन्ट लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हूँ ,और न्यूज, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, भागवत गीता, बॉक्स ऑफिस, अप्कमींग मूवीज और क्रिकेट जैसे विषयों में, मेरा अच्छा समझ है, बल्कि इसे सरल और दिलचस्प तरीके से पेश करने का प्रयास करता हूँ, ताकि पाठकों को पढ़ने मे आनंद आए । मेरे आर्टिकल को पढ़ने के धनवाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post