"Sandhi" Kise Kahate Hain" उदाहरण सहित जाने ।
संधि हम उसे कहते हैं, जिससे दो अक्षरों के मेल से एक नया शब्द बनता है उसे संधि कहते हैं,
जैसे जोड़ वाले विद्या + आलय = विद्यालय
"Types of sandhi" Sandhi' kise kahte hai, संधि के प्रकार ।
संधि तीन प्रकार के होते।
1) स्वर संधि "sawar sandhi"
2) व्यंजन संधि "vyanjan sandhi"
3) विसर्ग संधि "Visarg sandhi"
"sawar sandhi"स्वर संधि किसे कहते है ।
दो शब्दो के मेल से जो नया शब्द बनता है उसे स्वर संधि कहते है ,
"Types of sawar sandhi" स्वर संधि के कितने भेद होते है ।
1) दीर्घ संधि
2) गुण संधि
3) वृद्धि संधि
4) यण संधि
5) आयादी संधि
"vyanjan Sandhi kise hahte hain" व्यंजन संधि किसे कहते हैं। : ये चीन्ह है
जब कोई व्यंजन किसी दूसरे व्यंजन या स्वर के मेल से जो बदलाव आता है उसे व्यंजन संधि कहते हैं
"vyanjan Sandhi kitne parkar ke hote hain" व्यंजन संधि के प्रकार ।
1) स्पर्शी
2) संघर्षी
3) स्पर्श - संघर्षी
4) नासिक्य / अनुनासिक
5) पार्श्विक
6) परकंपी
7) उतिक्षिप्त
8) संघर्षहीन
"Visarg Sandhi kise kahate hain" विसर्ग संधि किसे कहते है ।
विसर्ग के बाद स्वर या व्यंजन के आने पर विसर के साथ के स्थान पर जो बदलाव उत्पन्न होता है उसे विसर्ग संधि कहते हैं।
जैसे :- नि : पक्ष = निष्पक्ष
नी : फल = निष्फल
बही : कर = बहिष्कार
visarg sandhi kitne prakar ke hote hain" विसर्ग संधि कितने प्रकार के होते हैं।
Conclusion:- संधि का प्रयोग कविता, में अर्थ और ध्वनि को सुंदर बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है ।
Tags:
हिंदी व्याकरण