News For Student" : अब पहली से 10 वी के बच्चों के लिए 2 नए नियम ।

 हेलो दोस्तों अभी अभी सरकार की तरफ से एक बड़ी खबर, स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए कौन-कौन से नियम आए हैं चलिए बिना देर किए फटाफट बताते हैं, और बच्चों के लिए कौन-कौन से गाइडलाइन जारी किए हैं, उसके बारे में बताते है । 


News For Student" : अब  पहली से 10 वी  के बच्चों के लिए 2 नए नियम । 

बच्चों को भारी भरकम बैग को लेकर काफी समय से सवाल उठाए जा रहे थे, अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक नियम जारी किया है कि  अब से बच्चों को  भारी भरकम बैग से निजात पाने का मन बना लिया है'

 मंत्रालय ने एक से दसवीं कक्षा के बच्चों के लिए नियम बना दिया है की पहले से दसवीं कक्षा के बैग के लिए एक निर्धारित वजन तय किया गया है, 

अब जितना वजन निर्धारित किया गया है उससे अधिक नहीं किया जा सकता चाहे वह प्राइवेट स्कूल हो, चाहे वह सरकारी स्कूल हो चाहे वह कोई भी स्कूल हो वह  नियम सबके लिए बना है। 

सरकार ने बच्चों के लिए जो भी बैग का वजन निर्धारित किया है उससे ज्यादा आप कुछ भी नहीं डाल सकते,


बता दे कि बच्चों की बैग में भारी भरकम  की वजह से बच्चों की कमर में काफी परेशानी हो रही थी , और बच्चों की सेहत की मतते  नजर रखते हुए ।  

सरकार ने यह गाइडलाइन जारी किया हुआ है। 

नियम:- 

पहली क्लास से दूसरी क्लास बैग का वजन 1.5 किलोग्राम होना चाहिए। 

तीसरी क्लास से चौथी क्लास बैग  का वजन 2 से 3 किलोग्राम का होना चाहिए। 

छठी  से सातवीं क्लास के बच्चों को 4  किलोग्राम का होना चाहिए। 

आठवीं और नौवीं क्लास के बच्चों को 4.5  किलोग्राम का होना चाहिए। 

दसवीं क्लास के बच्चों को 5 किलो वजन दे सकते हैं। यह पूरी लिस्ट सरकार की तरफ से आई है। 


Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। और मैं एक Diploma Holder हूँ । मैं Bangalore , NTTF कॉलेज से, मैं न्यूज से काफी प्रेरित हो कर आज से मै भी startup कर दिया हूँ, न्यूज चैनल से, और मैं 2018 से अभी तक मैं इसी क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ। लगभग 5 साल का अनुभव है,न्यूज फील्ड मे।

Post a Comment

Previous Post Next Post