आज में आप सभी को इस लेख में भागवतगीत के 10 सबसे लोकप्रिय श्लोक, को बताने वाला हूँ ।
भागवतगीत के 5 सबसे लोकप्रिय श्लोक ।
- मैं प्रत्येक जीव के ह्रदय में आसीन हूँ और मुझ से ही समृति , ज्ञान तथा विस्मृति होती है । मैं ही वेदों के द्वारा जानने योग्य हूँ । नि : संदेह मैं वेदान्त का संकलनकर्ता तथा समस्त वेदों को जानने वाला हूँ । सदैव मेरा चिंतन करो , मेरे भक्त बनो , मेरी पूजा करो और मुझे नमस्कार करो । इस प्रकार तुम निश्चित रूप से मेरे पास आओगे । मैं तुम्हें वचन देता हूँ , कियोकी तुम मेरे परम मित्र हो ।
- आत्मा को न शस्त्र काट सकती न आग जल सकता है ,न पनि उसे भिगो सकता है , न हवा उसे सूखा सकती है , यहाँ भगवान श्री कृष्ण ने आत्मा के अजर - अमर और शाश्वत होने की बात की है ।
- आदि तुम अर्जुन युद्ध मे वीरगति को प्राप्त होते हो तो तुम्हें स्वर्ग मिलेगा और आदि तुम विजय होते हो हो धरती का सुख भोगोगे इस लिए उठो, और निश्चित करके युद्ध करो । यहा भगवान श्री कृष्ण वर्तमान कर्म करने के बारे में बोल रहे है।
- हे अर्जुन जब - जब धर्म ग्लानि यानि उसका लोप होता है और अधर्म में वृद्धि होती है , तब -तब मैं श्री कृष्ण धर्म के अभ्युत्थान के लिए स्वयं की रचना करता हूँ अर्थात अवतार लेता हूँ ।
- सज्जन पुरुषों के लिए कल्याण के लिए और दुष्कर्मियों के विनाश के लिए और धर्म की स्थापना के लिए मैं श्री कृष्ण युगों -युगों से प्रत्येक युग में जन्म लेता आया। aaj ki breaking news,
Tags:
Bhagwat Geeta