Avyay Hindi Grammar. अव्यय हिन्दी व्याकरण, इसे इंग्लिश मे Indeclinable Words कहते है ।

 आज कि इस लेख मैं बताने वाला हूँ की अव्यय किसे कहते है, और इसके उद्धरण और इसके भेद कितने है ,  Avyay Hindi Grammar. अव्यय हिन्दी व्याकरण । इसपर ना समय प्रभाव है, और ना ही किसी और का ये जैसे थे वैसे ही रहते है । इसे इंग्लिश मे Indeclinable Words कहते है ।

Avyay Hindi Grammar
Avyay Hindi Grammar


Avyay Hindi Grammar. अव्यय किसे कहते है, हिन्दी व्याकरण। 

अव्यय वो है जिसे लिंग, वचन, काल किसे से कोई प्रभाव नहीं पड़ता जैसे का तैसा रहता है । 
अव्यय को उद्धरण सहित समझाते है, मैं एक उद्धरण ले लेता हूँ ।  मैं यंहा पढ़ता हूँ ।  लिंग के दो भेद होते है , स्त्रीलिंग और  पुल्लिंग , पुल्लिंग से स्त्रीलिंग मे बदले तो होगा कि , मैं यंहा पढ़ती हूँ लिंग बालने से सब कुछ वैसा ही रह गया। 
 अब है वचन , वचन के दो भेद होते है , एकवचन और बहुवचन  अब मैं यंहा पढ़ता हु , तो एक वचन है लेकिन जब हम बहुवचन मे बदलते है तब होगा।  हम यंहा पढ़ते है। 
अब एक और काल है जिसका तीन भेद होते है , भूतकाल , वर्तमान काल , भविष्य काल अब जो पहले का वाक्य को भूतकाल मे बदलना है , तो क्या होगा मैं यंहा पढ़ता था ।   अब हम धायान से देखें तो हमने  लिंग वचन कल सब बदल दिए नहीं बदली तो ओ है एक शब्द ओ शब्द है , यंहा  इसे ही अव्यय कहते है, 
इसे अव्यय भी बोलते है और अविकारी दोनों एक ही है, विकार का मतलब होता है परिवर्तन या बदलाव, तो अविकारी का मतलब हुआ जिसका परिवर्तन न हो।  इस प्रकार व्यय का अर्थ होता है खर्च अव्यय का अर्थ होता है , जो खर्च ना हो । 
अब एसे 100 शब्द होते है । इसे  5 भागों में बाट दिए है । या बोले तो इसका पाँच भेद होते है । 
  1. क्रियाविशेषण 
  2. विस्मयादिबोधक 
  3. निपात 
  4. समुच्चयबोधक 
  5. संबंधबोधक 
aaj ki breaking news, 

aaj ki breaking news
Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। और मैं एक Diploma Holder हूँ । मैं Bangalore , NTTF कॉलेज से, मैं न्यूज से काफी प्रेरित हो कर आज से मै भी startup कर दिया हूँ, न्यूज चैनल से, और मैं 2018 से अभी तक मैं इसी क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ। लगभग 5 साल का अनुभव है,न्यूज फील्ड मे।

Post a Comment

Previous Post Next Post