Alankar kise kahte hai, अलंकार का परिभाषा और प्रकार इसे इंग्लिश में Figures Of Speech कहते है ।

 Alankar kise kahte hai, और  अलंकार का अर्थ किया होता है , अलंकार कितने प्रकार के होते है । अद्धारण सहित । इसे  इंग्लिश में Figures Of Speech कहते है । 

अलंकार का अर्थ होता है सुंदरता, सुंदरता को बढ़ाना, इसका प्रयोग कविता,  गध को सुंदर और आकर्षण बनाने के लिए किया जाता है । 
 
   
Alankar kise kahte hai
Alankar kise kahte hai







Alankar kise kahte hai, अलंकार का परिभाषा और प्रकार उद्धरण सहित । 

अलंकार का मतलब होता है कि आभूषण  आ गहना जिस प्रकार ओरत जब अपनी गहना पहन कर साज सवार कर आती है आती सुंदर लगती है, उसी प्रकार जब काव्य की शोभा बढ़ाने वाले तत्व को अलंकार कहते है । 
अलंकार व शब्द है जिसे शब्दो  या विचारों में सौंदर्य या आकर्षक बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है

 अलंकार कितने प्रकार का होते है ?

अलंकार प्रमुख रूप से दो प्रकार के माने जाते है । 
  1. अर्थालंकार 
  2. शब्दालंकार 

अर्थालंकार  का  प्रकार 

1 ) उपमा  अलंकार( Simile) :- 
जब पंक्ति में  योजक चिन्ह (-) आए और  ये  सा, सी, से, सरिस, आए तो उपमा अलंकार होगा । 

जैसे :- 
मुख चंद्रमा - सुंदर है । 
कर कमाल- सा कोमल है । 
मखमल के झूला पड़े हाथी - सा टीला । 

2 ) रुपक अलंकार ( Metaphor) :- 

जब पंक्ति में  योजक चिन्ह (-) आए और  ये  सा, सी, से, सरिस, ना  आए तो रुपक अलंकार होगा ।

जैसे :-
  1. मैया मैं तो  चंद्र - खिलौना  लैहों । 
  2. चरण- कमल बंदौ  हरीराई । 
  3. राम कृपा भाव-निसा  सिरनी । 

3 उत्प्रेक्षा अलंकार (  :-

जब पंक्ति में ज्यों, मानो, इव,मनु, जनु, जान, मनहु, जानहुँ, आता है तो  वह उत्प्रेक्षा अलंकार होगा ।

  1. जनु बरसा रितु प्रकट बुढ़ाई ॥ 
  2. नेत्र मानो कमल है ॥ 

4 अतिशयोक्ति अलंकार ( Hyperbola):- 

जहां  किसी गुण या स्थिति का बढ़ा-चढ़ा कर वर्णन किया जाए तो उसे अतिशयोक्ति अलंकार कहते है । 

जैसे :- 
  1. आगे  नदियां पड़ी अपार, घोडा  कैसे  उतरे  पार । राणा ने सोचा इस पार, तब  चेतक था उस पार ।   इसका 


5 मानवीकरण अलंकार( Personification) :-

जब प्राकृतिक वस्तुओ में पेड़, पौधे बादल आदि में मानवीय भावनाओ के होने का वर्णन हो तब वह मानवीकरण अलंकार कहलाता है ।  

जैसे :- 
  1. फूल हँसे कलिया  मुस्काई । 
  2. सूर्य उदास है । 
  3. सागर के उस पर नाच- नाच करती है लहरे मधुर गान । 
Conclusion:- अलंकार का उद्देश्य न केवल कविता को सुंदर बनाना है बल्कि पाठकों और श्रोता मैं गहरी प्रभाव छोड़ने के लिए इसका प्रयोग  किया जाता है । 
महत्वपूर्ण रूप से प्रभावशील आकर्षण कविता को बनाने में इसका  बहुत ही महत्वपूर्ण बहुत ही जरूरत पड़ता है इसके लिए हम लोग अलंकार का प्रयोग करते हैं,  धन्यवाद आप सभी श्रोता को हमारे इस वेबसाइट में नमस्कार। 

aaj ki breaking news, 






















Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का Founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। पिछले 3 सालों से कंटेन्ट लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हूँ ,और न्यूज, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, भागवत गीता, बॉक्स ऑफिस, अप्कमींग मूवीज और क्रिकेट जैसे विषयों में, मेरा अच्छा समझ है, बल्कि इसे सरल और दिलचस्प तरीके से पेश करने का प्रयास करता हूँ, ताकि पाठकों को पढ़ने मे आनंद आए । मेरे आर्टिकल को पढ़ने के धनवाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post