samas kise kahte hai' आज की लेख मे हमलोग जनेगे की समास किसे कहते और समास के कितने प्रकार होते है । इसे इंग्लिश में Compound कहते है ।
समास किसे कहते है । : What is samas
दो या दो से अधिक शब्दों को आपस मे मिलने से जो नया शब्द बनता है उसे समास कहते है । और समास का शाब्दिक अर्थ होता है संक्षेप और समास दो शब्दों से मिलकर बना है सम +आस अब सम का अर्थ होता है पास और आस का अर्थ होता है रखना ।
उदाहरण :-
- रसोई के लिए घर = रसोईघर
- देश के लिए भक्ति = देशभक्ति
समास रचना मे दो पद होते है, पहले पद को पूर्वपद' और दूसरे पद को उतर पद कहा जाता है और दूसरे पद को उत्तरपद' कहा जाता है, पूर्व का मतलब होता है पहले और उतर का मतलब होता है के बाद, इन दोनों से जो नया शब्द बनता है वो समस्तपद या सामासिक शब्द कहते है ।
जैसे :-
- गंगा का जल = गंगाजल इसमे जो गंगा है वो पूर्वपद है और जल जो है उतरपद है ।
जैसे :-
समस्त पद विग्रह
राजभवन राजा का भवन ।
aaj ki breaking news,
Tags:
हिंदी व्याकरण