आज का इस लेख में हमलोग जानेगे कि 'viram chinh' किसे कहते है । विराम का अर्थ किया होता है । इसे इंग्लिश में Punctuation Mark कहते है ।
learn viram chinh ( Punctuation Mark ): विराम चिन्ह किसे कहते है ।
विराम का मतलब होता है, कि रुकना या आराम करना होता है, दोस्तों जब हमलोग काम करते -करते थक जाते है तब हमलोग थोड़ा देर आराम कर लेते है, जिससे हमे आराम मिलता है, और फिर से हमलोग काम करने लग जाते है,
ठीक इसी प्रकार जब हम किसी वाक्य को बोलते समय हम अपने हाव भाव को व्यक्त करने के लिए और अपने बात को असपस्त करने के लिए वाक्य के बीच तथा अंत मे अलग - अलग तरह से रुकते है, ये सब तो हम लोग बोलने मे प्रयोग करते है । पर लिखते समय कुछ और ही प्रयोग करते है । आइए हम जानते है ।
वाक्य को लिखते समय वाक्य मे भाव को प्रकार करने के लिय कुछ विशेस चिहों का प्रयोग करते है हमलोग और उन्ही चिन्हों को हम विराम चिन्ह कहते है ।
learn viram chinh: आइए कुछ विराम चिन्हों का नाम जानते है ।
- ( । ) पूर्ण विराम full stop
- ( , ) अल्पविराम comma
- ( ? ) प्रशनवाचक Question mark/ sign of intrrrogation
- ( ! ) विस्मयादिबोधक sign of exclamtion
- (",' ) उदधरण inverted comma
- ( - ) योजक sign of dash
- ( : ) अपूर्ण विराम - चीन्ह Colon
- ( ;) अर्द्ध विराम semi colon
learn viram chinh: हमलोग जानेगे कि कोन सा विराम का प्रयोक कहा किया जाता है ।
पूर्ण विराम full stop का प्रयोग वाक्य के अंत म किया जाता है ।
जैसे :- राम आम खाता है ।
आकार मे तारे चमक रहा है ।
वह पढ़ रही है ।
शेर जंगल का राजा होता है ।
दोस्तों जब कोई भी वाक्य का अंत पूरा हो जात है तब हम पूर्ण विराम का प्रयोग करते है ।
अल्पविराम comma :- अल्पविराम का प्रयोग
इसका प्रयोग हमलोग जगह मे प्रयोग करते है जहा थोड़े समय के लिए रुकने का अवशकता होती है, या दो या दो से अधिक प्रकार के शब्दों के बीच मे या दो वाक्यों को जोड़ने के इसका प्रयोग किया जाता है ।
जैसे :-
- मुझे आम, केला, अनार, और संतरा पसंद है ।
- मैं घर गया था, लें ताल लोक था ।
- मैं पढ़ रहा था, पर मेरा भाई गा रहा था ।
( ? ) प्रशनवाचक Question mark/ sign of intrrrogation :- इसका प्रयोग हमलोग काही भी सवाल पूछने पर किया जाता है।
जैसे :-
- क्या राम आम खाता है ?
- क्या वह पढ़ता है ?
- क्या तुम क्रिकेट खेलोगे ?
- क्या तुम भी जा रहे हो ?
- आज तुम कहा गए थे ?
- तुम क्या पढ़ रहे हो ?
( ! ) विस्मयादिबोधक sign of exclamtion :- हमलोग इसका प्रयोग तब करते है जब किसी वाक्य मे खुशी, दु:ख घबराहट, प्रार्थना, आश्चर्य, घर्ण, आदि के भाव व्यक्त करनी हो ।
जैसे :-
- ओह!, छि!, अरे!, हाय!, काश!, के अंत मे ( ! ) विस्मयादिबोधक चिन्ह का प्रयोग करते है ।
- अरे! आप यहाँ कैसे ।
- छि! वह बहुत गंदा लड़का है ।
- हे भगवान! हमें बचा लो ।
- कितना सुंदर बगीचा है!
- दोहरे उदधरण चिन्ह (") :- का प्रयोग किसी के दुवार कहे जाने वाले कथनों को ज्यों का त्यों लिखने के लिए किया जाता है ।
- जैसे :- बाल गंगाधर ने कहा, स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है ।"
- नेता जी सुभाष चंद्र ने कहा, "तुम मुझे खून दो में तुम्हें आजादी दूंगा ।"
इकहरे उदधरण चिन्ह (') :- का प्रयोग नाम उपनाम और किसी पुस्तक का नाम पर विशेष बाल देने के लिए किया जाता है ।
जैसे :-
- 'रामचरितमानस' के रचित तुलसीदास जी है।
- हिन्दुओ का प्रमुख काव्य ग्रंथ 'महाभारत' है ।
- जैसे :- आज हम दाल - चावल खाएंगे ।
- राम और प्रिया भाई - बहन है ।
- हमे इधर -उधर नहीं घूमना चाहिए ।
अगर हम विराम चिन्ह का प्रयोग सही ना किया जाए तो उसका अर्थ विहीन हो जाते है ।
जैसे :-
- रोको मत जाने दो ।
- रोको, मत जाने दो ।
एक अल्पविराम से पूरा वाक्य का मतलब ही अलग हो गया, एक मे जाने बोल रहा है, और दूसरा मे जाने से रोक रहा है ।
aaj ki breaking news,
Tags:
हिंदी व्याकरण