आज कि इस लेख मे आप लोगों को में बताऊँगा कि अपने बच्चों को घर पर ही अनुशासन कैसे सिखाए । और अपने बच्चों के साथ कैसा व्यवहार रखनी चाहिए । अगर आप अपने बच्चे को थपड़ मरते हो तो उसे आदत हो जाती है, थपड़ खाने की फिर उसे कोई भी फरक नहीं पड़ता आप उसे थपड़ मरेंगे, क्योंकि उसे थपड खाने कि आदत लग गई है । उसे समझाकर बोले एसा करने से एसा होता है एक आदमी एस किया था तो उसे बहुत सजा भुगतनी पड़ी एसा मत करो, उसे थोड़ा डरा कर रखे ।
अपने बच्चों को 5 साल तक अपने दिल का टुकड़ा मानकर भरपूर प्रेम करनी चाहिए । उसके अगले 5 साल उसे कड़े अनुशंसन मे रखनी चाहिए । और जब वह 16 साल का हो जाए तब उसे प्रिय मित्र बना लेना चाहिए ।
Bachcho Ko Discipline kaise sikhaya: को ये 8 आदते सिखनी चाहिय
- सुबह जल्दी उठाने कि आदत :- अगर बच्चों को बचपन से ही सुबह जल्दी उठाने की आदत डाल दी जाए तो उम्र भर बनी रहती है, सुबह जल्दी उठाने से हमारा दिमाग तंनवा मुक्त राहत है और दिन फार ताजगी बनी रहती है, उससे डेली का एक या दो घंटे बचा सकते है।
- रात मे जल्दी ही सोने का आदत :- जब हमलोग रात मे जल्दी सोते है तब सुबह जल्दी उठने मे मदत करती है और सुबह उठकर योग ,व्यायाम,दोड़ने के लिए काफी अच्छा समय होता है ।
- जमीन पर बैठ कर खाना:- ये हेल्थ के लिए भी अधिक फायदेमंद है ।
- खाने के बीच मे अधिक पानी ना पिए :- इससे पाचन क्रिया बिगड़ती है पेट को खाना पचने मे अधिक समय लगता है
- सूर्यात के समय भोजन करे :- रात का खाना खाने का सही समय सूर्यात का समय सबसे अच्छा माना गया है ।
- गरम पानी से ना धोए बाल :- कभी भी गरम पानी से बाल को नहीं धोने चाहिए कियोकी गरम पानी से बाल धोने से सिर कि त्वच मे सुखपण आता है और इससे बाल कमजोर हो जाते है झड़ने लगते है ।
- खाने से पहले और बाद मे हाथ धोने ने आदत :- बच्चे खेल कूद मे लगे रहते है और उसके हाथ गंदे हो जाते है, और उन्मे कई तरह कई बैक्टीरिया लग जाते है । और जब बिना धोए ही खाना खाते है तब बीमार पड़ जाते है ।
- खेलने के बाद हाथ पैर जरूर धोए :- जब बच्चे खेलने जाते है तब उनके हाँथ , पेर मे गंदगी लग जाती है ।
- भगवान का ध्यान करे :- बच्चे को शुरू से ही पूजा के लिए कुछ समय निकाल कर पूजा करने आदत डालनी चाहिए, और बताना चाहिए कि पूजा कियो करना चाहिए । इससे उसमे संस्कार आती है कि हमे बड़ों से कैसे बात करे ।