upsarg kise kahte hai: उपसर्ग किसे कहते है, उदाहरण सहित । इंग्लिश मे इसे Prefix कहते है ।
आज हमलोग जानेगे कि उपसर्ग किसे कहते कहते है, और आपको उदाहरण सहित जानकारी दी जाएगी, उपसर्ग के जोड़ने से शब्द और अर्थ दोनों ही बदल जाता है।
upsarg kise kahte hai: उपसर्ग किसे कहते है,
उप = समीप
सर्ग = सृष्टि
ये दोनों का अर्थ किसी शब्द के समीप आकर नया शब्द का निर्माण करता है । उपसर्ग जो होते है वो शब्दानश होते है । और शब्द से पहले लगते है । और ये अर्थ मे बदलाव ला देते है ।
अब आप सभी के लिए एक अच्छा सा उपसर्ग का उदाहरण दिए है नीचे
यह वो शब्द होते है जो किसी शब्द के आरंभ मे लग कर उसका अर्थ बदल देते है ।
जैसे :- हार मतलब पराजय होना । looser
- आ + हार = आहर
- प्र + हार = प्रहार
- उप + हार = उपहार
- परी + हार = परिहार
- स + हार = सहार
- वि + हार = विहार
इन सभी मे हार शब्द से पहले किसे और शब्द लगाकर किसी नये शब्द बन गया ।
अब आपलोगों के लिए में मूल शब्द और उपसर्ग शब्द लिख रहा हूँ ।
- आकाश
- प्रयोग
- बेरहम
- दुबला
- पराजय
- अनपढ़
आपलोगों को बताना है की उपसर्ग कोन है और मूल शब्द कोन स है ।
- आ उपसर्ग है और काश मूल शब्द है क्योंकि काश का पहले से कोई अर्थ है
- प्र उपसर्ग है और योग मूल शब्द है
- बे उपसर्ग है और रहम मूल शब्द है
- दु उपसर्ग है और बला मूल शब्द है
- परा उपसर्ग है और जय मूल शब्द है
- अन उपसर्ग है और पढ़ मूल शब्द है
मूल शब्द मे पहले से ही कोई अर्थ होता है और उपसर्ग मे किसी दूसरे शब्द से पहले लगाकर नया शब्द बनाया जाता है ।
नोट :- उपसर्ग शब्द के पहले जोड़कर कोई नया शब्द बनता है और उसका अर्थ भी चेंज होता है, किसी मूल शब्द के साथ जुड़कर एक नया शब्द बनता है, इसके कारण शब्द का अर्थ स्पष्ट और परिवर्तन होता है, उसे हम उपसर्ग कहते हैं और इसे हम इंग्लिश में प्रीफिक्स कहते हैं।
aaj ki breaking news,
=
Tags:
हिंदी व्याकरण