pratyay hindi grammar: प्रत्यय किसे कहते है । उदाहरण सहित जाने , इसे इंग्लिश में Suffix कहते है ।

 'pratyay hindi grammar' आज कि  इस लेख मे आप लोगों को  बतानें जा रहा हूँ की प्रत्यय किया है और इसकी उदाहरण । इसे इंग्लिश में Suffix कहते है । 


pratyay hindi


'pratyay kise kahte hai' प्रत्यय किसे कहते है । इसे इंग्लिश मे suffix

प्रत्यय वह शब्दानश  है जो शब्द के अंत मे जुड़कर उसके अर्थ मे परिवर्तन कर देता है उसे प्रत्यय कहते है । या फिर वह शब्द जो किसी शब्द के अंत मे जुड़ कर नया शब्द बनाता है वो प्रत्यय कहलाता है । 

उदाहरण :-
       मूल शब्द + प्रत्यय शब्द 
  1. समाज + इक   = समाजिक 
  2. मीठा + आस  = मिठास 
  3. लोहा + हार = लोहार 
  4. नाटक = कार = नाटककार 
  5. बड़ा + आई = बड़ाई 
  6. होन +हार = होनहार 
  7. लड़ + आई =लड़ाई 
  8. चाल + आक = चालाक 
  9. पढ़ + आकु = पढ़ाकू 
  10. रख + वाला = रखवाला 
aaj ki breaking news, 
Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का Founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। पिछले 3 सालों से कंटेन्ट लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हूँ ,और न्यूज, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, भागवत गीता, बॉक्स ऑफिस, अप्कमींग मूवीज और क्रिकेट जैसे विषयों में, मेरा अच्छा समझ है, बल्कि इसे सरल और दिलचस्प तरीके से पेश करने का प्रयास करता हूँ, ताकि पाठकों को पढ़ने मे आनंद आए । मेरे आर्टिकल को पढ़ने के धनवाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post