lifestyle जिंदगी बदलनी है तो इन सभी को आदतों को आज से ही छोड़ दे ।

 lifestyle अगर जिंदगी मे बदलाव चाहते है तो इस सभी आदतों को कहिए आज से ही अलविदा और  कभी - कभी  एस लगता है की थोड़ा देर बाद कर लेंगे जब थोड़ा समय हो जाता है तब हम लोग कुछ आउए काम मे व्यस्त हो जाते है फिर सोचते है कल कर लेंगे फिर जब समय निकट जाता है तब हम लोग अपने आप को कोसते है कि आज भी कुछ नहीं कर पाए ये नम  है ना बहुत चंचल है इसे हमलोगो  को  मूर्ख बनाना चाहिए ।  

change your life
lifestyle


समय को टालना बंद करे । lifestyle

जब हमारा मन कहे की कल करेंगे  तब  मन को  मूर्ख बनान चाहिय ये बोल कर की कल आराम करेंगे आज काम कर लेते है थोड़ा सा तो है ही आज कर के कल नहीं करेंग  हमे समय को टालना नहीं चाहिए । अधिकरत  हमलोग  आज से कल मे टाल देते है कल कब एक साल मे बदल जाता पता ही नहीं चलता 
किसी भी काम को जितनी  देर से शुरुआत करेंगे  उतनी ही देर हो जाएगी इस लिए आप  काम को  छोटे -छोटे  हिससे मे कर के पहले से शुरुआत करे इससे आपको मजा आएगा काम करने में । 


गलत विचारों  से दूर रहे । lifestyle

इस बात को तो आप लोग जानते ही होंगे की सोच से ही सभी काम होता है जैसा आप सोहते  है  वैसा बन जाते है, जैसे हम बचपन मे सोचते थे की इंजीनियर क्या होता है वेलोग क्या काम करते होंगे बाद मे ये  सोहते है बाद मे ये सोचते थे की इंजीनियर बनने के लिए क्या पढ़नी चाहिए कोन सा कॉलेज अच्छा है  तो इसी प्रकार  आप कोई  गलत विडिओ देखते तो उससे रिलेटेड  भी  सर्च करते है ऑ किया है एस ही सभी चीज आप अपने आप को  भिखारी मान लेते है उसी दिन से भिखारी बन जाते है । 

दूसरों को दोष देना बंद करे । lifestyle


जब कोई भी गलती हो जाती है तब  किसी ओर को दोष देना बंद करे कियोकी इस लिए की दुशरों को दोष देने से समस्या का हाल नहीं होगी  ये चीजे आपको आगे बढ़ने से रोकता है  इस लिए अपने कामों और गलतियों की जीमेदारी और  ये चीजे आपको  सीखने के लिए और आगे बढ़ने के लिए परेरित करता है आत्मनिभार बनता है और  वही गलती बार -बार दोहराने से बचाता है । 
 

आदों मे जीना बंद करे । lifestyle

एक बात  बता दे की हमे आदों मे नहीं जिन  से  हम लोग और  भी कुछ नहीं कर पाते है । जब हमलोग  आदों मे रहते तब हमलोगों का समय निकलते रहता है  पुरानी गलतियों से सिखनी चाहियें  और हमे वर्तमान मे गलती ना दोहराए  एसा कोसिस करनी चाहिए और हमलोगों को आज किया करनी है एसा प्लैन करके काम करनी चाहिए । 

दूसरों से अधिक रिक्वेस्ट ना करे । lifestyle


लगातार  रिकवेस करना आपको थका देने वाला काम है  दूसरों के पर्ती  विचार सील होना या उसका समान करना  महत्वपूर्ण है लेकिन जब बात अपने खुशी या आत्मसमान पर आए  बस रुक जाए  आप हर किसी को नहीं खुस कर सकते है । इसलिए आपके लिए जो भी उससे खुस रहे । आपके पास जो भी उससे खुस रहे लेकिन अधिक रिक्वेट ना करे । 

कभी किसी और से तुलना ना करे । lifestyle

अपना ध्यान  दूसरों के पास किया है हटा कर ये सोचे की  मेरे पास किया है अपने  चीजों को  गिनन शुरू करे तो पता चलेगा की मेरा पास भी बहुत सारे चीज है  जो लोग एक दिन खाने के लिए सोचते है की आज किया खाएगे  उससे  तो अच्छा ही होगा 


AAJ KI BREAKING NEWS आपका हार्दिक अभिनंदन करता है । 





Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। और मैं एक Diploma Holder हूँ । मैं Bangalore , NTTF कॉलेज से, मैं न्यूज से काफी प्रेरित हो कर आज से मै भी startup कर दिया हूँ, न्यूज चैनल से, और मैं 2018 से अभी तक मैं इसी क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ। लगभग 5 साल का अनुभव है,न्यूज फील्ड मे।

Post a Comment

Previous Post Next Post