karak ka bhed hindi grammar: कारक का भेद और प्रकार, इसे इंग्लिश में Case कहते है ।

karak ka bhed'  कारक भेद कितने है, या कारक का प्रकार कितने है, इसे इंग्लिश में  Case कहते है । 

kaeak ke bhed
karak ke bhed


हिन्दी व्याकरण मे कारक का मुख्य 8  भेद है । 

  • कर्ता कारक   
  • कर्म कारक 
  • करण कारक 
  • सम्प्रदान कारक 
  • सम्बन्ध कारक 
  • अधिकरण कारक 
  • सम्बोधन कारक 
  • अपादान  कारक 

(1)    कर्ता कारक  ( ने ) ' karta karak'

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से काम करने का बोध  हो उसे कर्ता कारक कहते है । 
जैसे :-
  • रामू ने खाना खा लिया । 
  • रोहित ने किताब पढ़ लिया । 
  • बिक्रम क्रिकेट खेलेगा । 
  • चंदन  क्रिकेट खेलेगा । 
  • राहुल ने पत्र लिखा । 

(2)  कर्म कारक ( को ) ' karma karak'

संज्ञा या सर्वनाम  के जिस रूप से कार्य का  परभव फल पड़ता है  उसे  कर्म कारक कहते है । 
 जैसे :- 
  •  राकेश ने राहुल को पत्र लिखा । 
  • राजू  लोगों को मदत करता है । 
  • रवि पेड़ों को पानी देता है । 
  • पुलिश ने अपराधियों को  पीटा । 
  • उसने अनुज को पढ़ाया । 
  • राजू ने रोहित को पीटा । 

 (3)   करण कारक ( से, के  द्वारा ) ' karan karak'

जिस  संज्ञा या सर्वनाम के जिस शब्द से काम करने का साधन का पट चलता है उसे करण कारक कहते है 

जैसे :- 
  • बिकाश ने मारकार से लिखा । 
  • सोहन पेन से लिखता है । 
  • जगदीश ने चकू से सब्जी काटा । 
  • राजू ऐरोप्लान के द्वारा चला गया । 

(4 )   सम्प्रदान कारक  ( को, के लिए ) ' sampradan karak'

जिस  संज्ञा  या सर्वनाम के रूप से किसे को कुछ देने या किसी के लिए कुछ करना  तो उसे संप्रदान  कारक कहते कहते है । 
 जैसे:- 
  • राजू मोहन के लिए काम करता है । 
  • माँ सूरज के लिए खाना बनती है । 
  • राजेस बिकरन्त के बाल लता है । 
  • रमेश भिखारी को पैसा देता है 

(5 )सम्बन्ध कारक ( का, के, की ) ' sambandh karak'

संज्ञा या सर्वनाम के जिस शब्द से वस्तु का दूसरी वस्तु का सम्बन्ध पता चलता हो उसे सम्बन्ध कारक कहते है 
जैसे :- 
  • रोहन का मोबाइल है ।
  •  रोहन मोहन का भाई है । 
  • मोहन का घर है 
  • राहुल का भाई  राकेश है । 
  • सुनील का घर बहुत दूर है । 

(6)  अधिकरण कारक (में, पर, )  'adhikran karak'

संज्ञा  के जिस रूप से क्रिया के रूप से क्रिया के आधार का पता चले उसे अधिकरण कारक कहते है । 
जैसे :-
  • बच्चे स्कूल मे बैठे है । 
  • बगीचे मे फूल कहिले है । 
  • खेतों मे मक्का लगा है । 
  • पेड़ पर कोयल बैठी है । 
  • राजू खेत मे काम कर रहा है । 

(7) सम्बोधन कारक ( बुलाना, सचेत, ) 'sambodhan karak'
 

संज्ञा के जिस शब्द से किसी को बुलाने या सावधनी  काने का बोध हो उसे सम्बोधन कारक कहते है । 
जैसे :- 
  • राजू को मत मारो । 
  • अरे भैया !क्या हुआ ?
  • हे भगवान ! दया करो ! 
  • सावधान आगे मोड है !
  • खबरदार !

(8) अपादान  कारक ( से,) apadan karak'

जिस शब्द से किसी वस्तु का अलग होने का बोध हो उसे अपादान कारक कहते है । 
जैसे :- 
  • पेड़ से फल गिरते है । 
  • हिमलय  से गंगा निकलती है । 
  • लड़की छत से गिरा । 
  • आसमान से पानी की बुँदे जिरते है । 





aaj ki breaking news, 
















Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का Founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। पिछले 3 सालों से कंटेन्ट लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हूँ ,और न्यूज, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, भागवत गीता, बॉक्स ऑफिस, अप्कमींग मूवीज और क्रिकेट जैसे विषयों में, मेरा अच्छा समझ है, बल्कि इसे सरल और दिलचस्प तरीके से पेश करने का प्रयास करता हूँ, ताकि पाठकों को पढ़ने मे आनंद आए । मेरे आर्टिकल को पढ़ने के धनवाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post