Jharkhand Player Rabin Minz: जानिए कौन है रॉबिन मींज, जिन्हे गुजरात टाइटन ने 3.60 करोड़ में क्यों खरीद

Jharkhand Player Rabin Minz: झारखण्ड का एक मात्र  ट्राइबल खिलाड़ी बने रॉबिन मींज बने करोड़पति । आज मे आप सभी को बताने जा राबीन मींज का जीवनी के बारे मे इससे पता चलेगा की राबीन मींज की मेहनत राज और वो कोन है कहा से है कैसे क्रिकेट मे अपना कदम रखे । 

rabin minz


Jharkhand Player Rabin Minz' राबीन मींज के बारे मे

राबीन मींज जो एक झारखण्ड का एक मात्र आदिवसी  खिलाड़ी बने जिसे गुजरात टाइटन ने 3.60 करोड़ मे खरीद जो की बहुत ही खुस कर देने वाला बात है, झारखण्ड का पहला आदिवासी खिलाड़ी जो आईपीएल खेलने जा रहा है । 
राबीन का परिचय वो झारखण्ड का मूल निवासी है जो की जिला गुमला से है प्रखण्ड रायठीह और  ग्राम सीलम के निवासी है ।  और उसके भाभी ने बताया की मेरे  पास तो टीबी भी नहीं  जो उसका मैच देखा पाएंगे । हमलोग इतने पिछड़े गाँव से होने के बाबजुड़ भी मेरे इतने सफल  हो गया । हमे इस बात से बहुत खुस है । 


Jharkhand Player Rabin Minz, की सफलता की सफर 
आज हम राबीन मींज सफलता की बात करे तो कौन उसे इस मोकाम तक ले जाने मे मदत की और कहा पर एक मंजे हुवे खलड़ी बने वो खिलाड़ी नामकुं के काली मेदान मे वो अपना प्राक्टीस  किया करते थे और  उनके कॉच का नाम है आसिफ, आसिफ ने बताया की जब वो मेरे पास 2016 मे आया तो बोला की भैया मुझे भी आपके पास काम करना है तब मेने भी बोल दिया की ठीक है या जाना प्रकतीस के लिए । उस  समय मेरा क्लब हरमु चल रहा था । फिर वहा पे किसी दिकत के कारण शिफ्ट नामकुं के काली मेदान हुआ । वो बोले के यहा पर वो दिन भर खेलता रहता था और वो सिर्फ खाना सिर्फ घर जाता था ।  राबीन मींज के काउच ने बताया की वो सिर्फ बैटिंग ही अच्छा नहीं करता वो तो फिलड़ीं से मैच जीतने का काम करता है , बहुत सारे मैच फील्डींग  से जीत दिया करता था 
2020 मे जब वो अन्डर 19 नहीं खेला था तब तक वो बहुत ही नीरस भी हो गया था की कोच को ये भी बोल दिया था की भैया की ये लास्ट मैच है । age  भी क्रॉस हो रहा था इस लिए  बोल रहा था । 

उसका कॉच ने बताया की वो  इंडिया के लिए खेले अभी तो सिर्फ झारखण्ड के लोग उसे जान रहे है  लेकिन हम चाहते है की उसे पूरी दुनिया जाने, वो बताए की जो कोच राबीन मींज का  ट्रेनर कीये  है ओ महेंद्र सिंह धोनी का भी कॉच रह चुके है  उस  कॉच का नाम है चंचल सर 

aaj ki breaking news, 

 

Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। और मैं एक Diploma Holder हूँ । मैं Bangalore , NTTF कॉलेज से, मैं न्यूज से काफी प्रेरित हो कर आज से मै भी startup कर दिया हूँ, न्यूज चैनल से, और मैं 2018 से अभी तक मैं इसी क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ। लगभग 5 साल का अनुभव है,न्यूज फील्ड मे।

Post a Comment

Previous Post Next Post