Jharkhand ka Famous Food : झारखण्ड में सबसे अधिक पसंद कि जाने वाला उनीक फूड ।

  आज कि इस लेख मे आप सभी को बताने जा रहा हूँ ,  jharkhand ka famous food' जो झारखण्ड मे सबसे अधिक पसंद की जाने वाला फूड जो सबसे अलग है । 

jharkhand famous food


jharkhand ka famous food: झारखण्ड मे सबसे अधिक पसंद की जानेवाला फूड 

  1. धूसका :- ये हमारे झारखण्ड मे सबसे अधिक पसंद की जाने वाला फूड है । इसे बनाने के लिए चावल और उरद दाल  का प्रयोग करके और तेल मे छान  कर इसे बनाते है । 
  2. ढकन्डब :-और  इसे कही -कही  खपरा रोटी भी बोला जाता है इसे भी आरवा चावल से बनते है और इसे मिट्टी के बर्तन मे बिना तेल से बनाते है । 
  3. पीठा :- ये  बहुत तरीके से बना सकते है  गुड पीठा , दाल पीठा , आलू मसाला पीठा , इसे और भी कई तरीके से बनाया जाता है ।  इसे भी चावल से बना सकते है 
  4. छिलका:-  ये हमारे झारखण्ड के लगभग सभी लोगों के दिलों मे राज करने वाला रोटी है, इसे में  सबसे अधिक पसंद  करता हूँ ।  इसे बनाने के लिए चावल का प्रयोग करते है इसे धोसा के जेसा ही सैम बनाया जाता है । 
  5. पूवा:-  इसे भी बहुत अधिक पसंद किया जाता है ये खाने में मीठा लगता है और लगभग सभी
    स्टेट मे इसे दूसरे दूसरे नाम से जाना जाता है , इसे बनाने  के लिए चावल, सूजी, चीनी और तेल और किसमिस,गाड़ी,छुहड़ा, काजू, बादाम,   ये सभी मिलकर बनाया जाता है । 
  6. फुटका ( रुगड़ा ) :-  इसे सबसे उनीक फूड बोले कहा जा सकता है इसे झारखण्ड मे एक वर्ष मे एक टाइम ही मिलता है, वो भी बरिस के टाइम मे और ये सभी जगह भी नहीं मिलता है ।  और  ये  1 kg का  1000 हजार से भी अधिक रेट मे मिलता है । 
  7.  बांस करील ( bamboo shoot) :- ये भी  एक साल मे एक टाइम मे ही मिलता है । ये लगभग सभी जगह पर मिलता है पर इसे कुछ जगहों पर ही खाते है । 
  8. लिट्टी चोखा :-  इसे भी झारखण्ड मे बहुत पसंद किया जाता है जैसे की आप जानते ही होंगे की झारखण्ड बिहार से अलग होकर बना है इसीलिए  काफी लोग इसे भी पसंद करते है । 

aaj ki breaking news, 

Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का Founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। पिछले 3 सालों से कंटेन्ट लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हूँ ,और न्यूज, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, भागवत गीता, बॉक्स ऑफिस, अप्कमींग मूवीज और क्रिकेट जैसे विषयों में, मेरा अच्छा समझ है, बल्कि इसे सरल और दिलचस्प तरीके से पेश करने का प्रयास करता हूँ, ताकि पाठकों को पढ़ने मे आनंद आए । मेरे आर्टिकल को पढ़ने के धनवाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post