Biography Of Tiger Jayram Mahto, के बारे में .
टाइगर जयराम महतो का जन्म 27 सितंबर 1994 को मानटांड़ तोपचाची धनबाद मे हुवा है । ये खूबसूरत गाँव पारसनाथ कुछ दूरी पर है, ये बहुत ही खूबसूरत स एक छोटा सा गॉंव है, मानटांड़, तोपचाची, धनबाद जिला झारखण्ड मे जयराम दादा का जन्म हुआ और उनके प्रारंभिक शिक्षा अपने ही गाँव से कीये, और अपना बचपन भी इसी खूबसूरत सी गाँव मव गुजारे ।
Tiger Jayram Mahto' टाइगर जयराम महतो का शिक्षा .
जयराम महतो का प्रारंभिक शिक्षा उनके पारसनाथ के से शुरुआत कीये उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई P.K ROY MEMORIAL COLLEGE DHANBAD से M.A उन्होंने ENGLISH HONOUR से कीये है । उसके बाद उन्होंने PHD ( ENGLISH) से की कॉलेज का नाम है BIHARI MAHTO UNIVERSITY से कीये। टाइगर जयराम महतो अपने गाँव के सबसे अधिक पढ़े लिखे व्यक्ति मे आते है ।
क्योंकि मानटांड़ जंगलों के बीच एक छोटा सा गाँव है जिसमे बहुत सारे कमिया है और बहुत चीजों की अभाव है जिसके कारण वह के लोग अधिक नहीं पढ़ पाते है, इन सभी का
कमिया है जैसे :- रोड, बेरोजगारी, घर, नाला, और वहा के अधिकतर लोग अपना जीवन - आपान करते है जयराम महतो उसी गाँव मे रहकर पढ़ाई के साथ - साथ काम मे भी हाथ बटाकर पढ़ाई पूरी की । जिस गाँव मे ना अच्छी सड़क ना अच्छी घर और बेरोजगारी आदि समस्याओ जैसी गाँव से PHD BINOD MAHTO BIHARI UNIVERSITY से PHD ENGLISH से करना आसान नहीं है इसी लिए इन्हे टाइगर जयराम महतो कहा जाता है ।
जयराम महतो के पिता जी एक आंदोलनकारी थे, जो झारखण्ड के अंदोलन मे अपना जान गवा दिए, आज उन्ही के रास्ते पर चल रहे है जयराम महतो उन्ही के जैसे आंदोलनकारी है जयराम महतो जब जयराम महतो जन्म भी नहीं हुआ तब उनके पिता जी दुनिया छोड़कर जा चुके थे जयराम महतो का छोटा भाई खेती - किसानी करता है । जयराम महतो के माता को झारखण्ड सरकार की ओर से 3000 हर महीने मिलता है और उनके एक प्यारी सी दादी जी भी है ।