Jharkhand CM Hemant Soren Arrest Kiyo: Jharkhand New CM Champai Soren को ही क्यों चुना गया ।

Jharkhand CM Hemant Soren Arrest Kiyo: Jharkhand New CM Champai Soren को  ही क्यों चुना गया ।  ED ने किस बारे सवाल  पूछा की CM हेमंत सोरेन को इस्तीफा देना पड़ गया, एक बात बात दे की ED से काफी सवाल जवाब के बाद झारखण्ड के  cm हेमंत सोरेन ने खुद ही इस्तीफा कि । 


arrest date hemanth soren


Jharkhand CM Hemant Soren Arrest Kiyo, जमीन घोटाला का पूरा विवरण । 

हेमंत सोरेन को  जमीन  घोटाले  के केस मे अंदर किया गया है,  जब  ed ने  अधिक सवाल  किया तो हेमंत सोरेन ने  खुद इस्तीफा देने के  लिए  राजभवन जाना पड़ा  और  हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे  दी  आखिरकार किस बारे मे हेमंत हो सवाल  जावब पूछा गया ( हेमंत सोरेन से  सेना की जमीन से खरीद बिक्री से मामला है  इसमे  फर्जी नाम पता के आधार पर जमीन के खरीद -बिक्री  हुई थी  )  और इस मामले मे  रांची नगर निगम द्वारा केस  दर्ज कराया गया था ।  ED  ने इसी  केस के आधार पर जच पड़ताल  सुरू की   ED  के  जांच  के बाद पता चला की 7.16 एकड़ का जमीन की खरीद बिक्री का  खुलासा हुआ इस मामले मे अब तक 14 लोग  को गिरफ़्तारी की गई । जिसमे  2011 बैच का IAS छवि रंजन को भी गिरफ्तार की गई । 


Jharkhand New CM Champai Soren ही क्यों चुना गया । 

एक  बात बता दु की चंपई सोरेन को झराखंड का नए मुख्य मंत्री के तोर पर सपाथ  दिलनी है, अब नये  cm  होंगे  चंपई सोरेन  



Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का Founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। पिछले 3 सालों से कंटेन्ट लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हूँ ,और न्यूज, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, भागवत गीता, बॉक्स ऑफिस, अप्कमींग मूवीज और क्रिकेट जैसे विषयों में, मेरा अच्छा समझ है, बल्कि इसे सरल और दिलचस्प तरीके से पेश करने का प्रयास करता हूँ, ताकि पाठकों को पढ़ने मे आनंद आए । मेरे आर्टिकल को पढ़ने के धनवाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post