Hindi Moral Story: एक एसा कहानी जो आपकी जिंदगी बदल देगी

 एक दिन की बात है राजा ने एक बड़ा सा पथर सिपाहियों से कहकर रास्ते मे रखवा दिया और उस राजा ने जाकर देखा की अब एस रास्ते से जाने वाले लोगों को परेशनी होने वाली है और ए सब देख कर राजा मुसकुराते हुवे पास के झाड़ियों के पीछे छिप कर देखने लगा । 

moral hindi story


और कुछ समय बाद वहा से लोग आने जाने लगे और राजा ये भी देख रहा तह की आने जाने मे कितना तकलीफ हो रहा था कुछ समय बाद वहा पर से गाँव के आमिर लोग भी गुजर रहे थे और उस  पथर को देख कर अपना रास्ता बदल लिया और बोलते हुवे जा रहे थे की एस पथर को हटाना मारे बस की बात नहीं है । और  थोड़े देर बाद कुछ और लोग आए  और बोलने लगे की हमारा राजा कैसा है की रोड का हालत इतनी खराब  होने बाद भी कुछ नहीं कर रहा है । 

                                                                            और बोल कर कोई भी उस पथर को नहीं हटाया कूछ दिन बीत गाय । लेकिन डेली आकार राजा एसा ही झड़ियों के पीछे से  देखते है पर कोई भी उस पथर को नहीं हटाता  और जाने वाले लोग उलट सिद्ध बोल कर चले जाते है पर एक दिन एक आदमी वहा पर सब्जी बेचने आता है,  और उसने देखा  की वहा पर एक बड़ा सा पथर है जो आने - जाने  वाले लोगों को  दिकत हो रहा  और  फिर उसने सोच की कियो ना इस पथर को हटा दिया जाए । और  उसने हटाने का कोसिस करने लगता है, पर ओ पथर इतना वजनी था की ओ  सब्जी वाला हिल भी नहीं प रहा था बहुत देर सोचने के बाद एक लकड़ी लाया और उस लकड़ी के मदत से उस पथर को धीरे - धीरे  रास्ते के किनारे की और राजा ए सारे काम करते हुवे देख रहा था 

फिर वो आदमी अपने सब्जी के पास गया तो देखा की वहा पर एक थेला पड़ा हुआ था  फिर उस थेला को  खोला तो आश्चर्य  हो गया उसमे बहुत सारे सोने का सिक्के थे और उसमे एक पत्र था जिसमे लिखा हुआ था की जो भी उस  पथर को साइड करेगा वो इनाम उसका  और उस इनाम को पाकर वो सब्जी वाला बहुत खुस हो गया ।

इस कहानी का  निरकर्ष

  और राजा को समझ आ चुका था की लोग परेसानियों को खतम नहीं करते है लोग परेसानियों  से भागते है  और सिकयत करते है इस लिए लोग आगे नहीं बढ़ नहीं पते है क्योंकि वेलोग अपने परिस्थितियों से लड़ते नहीं भागते है हो सकता है की इस कहानी को पहले से ही जानते होंगे पर में इस कहानी से ये बताना चाहता हूँ की आपके लाइफ मे भी कई सारी प्रॉब्लेम होंगे  तो उस प्रॉब्लेम को पकड़ कर बैठो मत । बस आगे  कैसे बड़े उस पर फोकस करे क्योंकि एक दुनिया का नियम है की अगर आप प्रॉब्लेम पर फोकस करोगे तो  प्रॉब्लेम बढ़ते जाएगी ।  आखिरी मे यही कहना चाहूँगा की उस आदमी की तरह अपने प्रॉब्लेम को उस पथर की तरह निकल फेकॉ JAI HIND JAI BHARAT 



Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। और मैं एक Diploma Holder हूँ । मैं Bangalore , NTTF कॉलेज से, मैं न्यूज से काफी प्रेरित हो कर आज से मै भी startup कर दिया हूँ, न्यूज चैनल से, और मैं 2018 से अभी तक मैं इसी क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ। लगभग 5 साल का अनुभव है,न्यूज फील्ड मे।

Post a Comment

Previous Post Next Post