(1) गुणवाचक विशेषण :- एसे शब्द जिसके द्वारा संज्ञा के आच्छाई और बुराई का जानकारी मिले उसे गुणवाचक विशेषण कहते है । जिसमे गुण बताने का काम बताता हो उसे ही गुणवाचक विशेषण कहते है ।
गुणवाचक विशेषण को कोलीव रूप मे लिखा जा सकता है । कुछ इस प्रकार ।
भाव :- शूरवीर, कायर, ताकतवर, दयालु, निर्दई, आच्छी , बुरी , आदि ।
काल :- अगला, पिछला, नया, पुराना, आदि ।
आकार :-बड़ा, छोटा, लंबा, उच्चा, टेढ़ा, मेढ़ा, आदि ।
समय :- प्रात ; कालीन, सई कालीन, साप्ताहिक, दैनिक,आदि ।
दशा :- स्वस्थ, बीमार, निरोगी, रोगी, कमजोर, बलवान, आदि ।
रंग :- काला, पीला, लाल, हरा, सफेद, आदि
विशेषण चार प्रकार के होते है ।
- गुणवाचक विशेषण
- परिमाणवाचक विशेषण
- संख्यावाचक विशेषण
- सर्वनामिक विशेषण
(2) परिमाणवाचक विशेषण
जिस भी विशेषण शब्द के द्वारा संज्ञा की मात्रा की या नापतोल की बोध हो उसे पपरिमानवाचक विशेषण कहते है
- मुझे दो kg आलू दो ।
- उसे 5 मीटर कपड़ा दो ।
- एक पैकट मिक्स्चर दो ।
उपउक्त मे दो kg, 5 माटर, एक पैकट, ये सब परिणाम वाचक विशेषक का बोध हो रहा है ।
परिमाण वाचक विशेषण के दो प्रकार है ।
- निश्चित परिणाम वाचक :- जिस भी विशेषण मे संज्ञा का निश्चित मात्रा की बात हो जैसे :- 3 लीटर दूध , 4 किलो आलू, 10 मीटर कपड़ा , आदि ।
- आनिश्चित परिणाम वाचक:- जिस विशेषण मे संज्ञा का आनिश्चित मात्रा की बात हो जैसे थोड़ा पानी, थोड़ा दूध, अधिक पैसा इसमे काही भी मात्रा की बात नहीं हो रही है ।
जिस संज्ञा या सर्वनाम मे संख्या की बोध हो उसे संख्यावाचक विशेषण कहता है ।
जैसे :- चार मोबाईल, एक लैपटॉप, कुछ इस प्रकार ।
संख्यावाचक विशेषण के दो प्रकार होते है ।
- निश्चित संख्यावाचक विशेषण :- पाँच, दो, एक, चार, तीन, छह, आठ, आदि ।
- आनिश्चित संख्यावाचक विशेषण :- कई, अनेक, बहुत, आदि ।
- पूर्णांक बोधक विशेषण :- एक, दस, एक सौ , एक हजार, एक लाख आदि
- एक लड़की स्कूल जा रही है ।
- चार टमाटर दो ।
- आज मेरे यहाँ 10 दोस्त आए थे ।
- मेरे पास सावा रुपया है ।
- ममी ने मुझे पौने ढाई सो रुपये दिए ।
- दुकानदार ने डेढ़ सौ रुपया काम दिया ।
- मोहन ने क्लास मे प्रथम आया ।
- राहुल दूतिए श्रेणी से पास हुआ।
- विक्रम तुम से दसगुना काम कर्ता है ।
- गोपाल तुमसे दोगुना मोटा है ।
- हम पांचों को जाना पड़ेगा
- तुम तीनों को हम अकेले देख लेंगे ।
- प्रत्यक को खाना हो गया ।
- हरेक को परसाद मिल ।
(2)आनिश्चित संख्यावाचक विशेषण :- आनिश्चित संख्यावाचक विशेषण मे अधिकतर बहुत्व बोध है जैसे :-
- सारे आलू सड़ गए ।
- सारे पेड़ मार गए ।
- लंका मे अनेक राजा मारे गए ।
- सुमनी से बहुत सारे लोग का घर उजर गया ।
यंहा पर सर्वनाम शब्द संज्ञा शब्द से पहले आता है और वह विशेषण शब्द की तरह संज्ञा की विशेषता बताए उसे सर्वनामिक विशेषण कहलाता है ।
जैसे :-
- वह लड़का व्यवहार से कुशल है ।
- कोन लड़की मेरा काम करेगी ।