'vachan hindi grammar 2024' वचन किसे कहते है ?
शब्द के जिस रूप से उनके एक अथवा उनके हिने का बोध हो उसे वचन कहते है, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, के जिस रूप मे संख्या का पता चले उसे वचन कहते है, जैसे :- लड़का - लड़के, लड़की - लड़कियाँ वचन को English में Numbers कहते है ।
vachan
'vachan ki pribhasha' वचन की परिभाषा
संज्ञा के जिस भी शब्द से व्यक्ति या वस्तु एक या एक से अधिक होने का बोध हो उसे संज्ञा कहते है ।
उदाहरण :-
- लड़की पार्लर जाती है ।
- लड़कियाँ पार्लर जाती है।
- लड़का क्रिकेट खेलता है ।
- लड़के क्रिकेट खेलते है ।
- लड़का दोड़ता है ।
- लड़के दोडते है ।
वचन कितने प्रकार के होते है ?
वचन दो प्रकार के होते है ।
- एकवचन ( singular number )
- बहुवचन ( plural number )
(1). एकवचन (Ekvchan) singular number
एकवचन का मतलब होता है की सिर्फ एक संज्ञा के जिस भी शब्द से केवल एक व्यक्ति, स्थान, वस्तु , का बोध हो उसे एकवचन कहते है ।
उदाहरण ( udharan) :-
- लड़का, लड़की, कपड़ा, गुलाब, गमला, किताब, इन सभी मे एक का बात हो रही है ।
बहुवचन का मतलब होता है की एक से अनेक संज्ञा के जी भी शब्द से दो या दो से अधिक वस्तु, व्यक्ति, स्थान, का बोध हो उसे बहु वचन कहते है ।
उदाहरण ( udharan) :-
- लड़के, लड़कियाँ, कपड़े, गुलबे, गमले, कितबे, इन सभी मे दो से अधिक का बात हो रही है ।
कुछ उदाहरण एकवचन और बहुवचन का ।
एकवचन बहुवचन
- कमरा - कमरे
- लड़का - लड़के
- किताब - कितबे
- लड़की - लड़कियाँ
- गुलाब -गुलबे
- बच्चा -बच्चे
- माला -मलाएं
- कुत्ता -कुत्ते
- गाय -गये
- संडक -सँड़के
निम्नलिखित मे से सही शब्द वाक्यों मे पूर्ति करे ।
- फूलों पर कई ____ मंडराती रहती है ( मधुमाखियाँ / मधुमाखी )
Tags:
हिंदी व्याकरण