वर्णमाला
वर्णमाला किसे कहते है ? वर्णों की माला को वर्णमाला कहते है । वर्णमाला टोटल कितने अक्षर होते है
वर्णमाला मे टोटल 52 अक्षर होते है । और मूल वर्णमाला मे 44 होते है । हिन्दी वर्णमाला मे 52 वर्ण हैं
जिसमे 11 स्वर , 4 अंतस्थ व्यंजन 04 संयुक्त व्यंजन, 1 अनुस्वार, 25 स्पर्श व्यंजन, 4 ऊष्म व्यंजन, 2 दुविगुण व्यंजन, 1 विसर्ग ।
वर्ण :- भाषा की सबसे छोटी इकाई को वर्ण कहते है ।
वर्ण कितने प्रकार के होते है ? वर्ण दो प्रकार के होते है ।
1 स्वर वर्ण 2 व्यंजन वर्ण
स्वर वर्ण किसे कहते है ?
'स्वर वर्ण' मे किसे दूसरे वर्ण की बिना जरूरत से बना हो या जो वर्ण एक ही उच्चारण कने पर के ही प्रकार की ध्वनि बनती हो वह स्वर वर्ण है ।
जैसे :- अ, ई, उ,
व्यंजन वर्ण : जो स्वरों की मदत से जो वर्ण बनते है उसे व्यंजन वर्ण कहते है ।
जैसे :- क, ख, ग,
स्वर की संख्या 11 है अ, आ, इ, ई, ऊ, ॠ, मूल स्वर ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः,
स्वरों की वर्गीकरण
1) ह्रस्व स्वर :- जिसके उच्चारण मे काम टाइम लगता हो जैसे :- अ, इ, उ,
2) दीर्घ स्वर :- आ, ई, ऊ, ऐ, ओ, औ,
3) प्लुत स्वर :- जिन स्वर को बोलने मे ज्यादा समय लगता है ।
जैसे :- ओ ssss म , रा sssss म ॐ ,राम ,
व्यंजन वर्ण :- वैसे वर्ण जिसका उच्चारम स्वर वर्ण की सहायता से बना हो उसे व्यंजन कहते है ।
व्यंजन वर्ण क,च, ट, त, प वर्ण समूह मे होते है । इन्हे स्पर्स व्यंजन भी कहते है ।
क वर्ण - क,ख,ग,घ,ङ, ( कंठय व्यंजन )
च वर्ण - च ,छ, ज ,झ, ञ , (तालव्य व्यंजन )
ट वर्ण - ट ,ठ, ड, ढ,ण (मूर्धन्य व्यंजन )
त वर्ण -त ,थ, द ,ध,न ( दंत्य व्यंजन )
प वर्ण -प, फ, ब,भ, म ( ओष्ठ व्यंजन)
अंतस्थ व्यंजन - य, र , ल, व
संघर्षी / ऊष्म व्यंजन - श, स, ष, ह,
संयुक्त व्यंजन- क्ष, त्र, ज्ञ , श्र,
संयुक्त व्यंजन का निर्माण क +ष = (क्ष) त +र =(त्र )
aaj ki breaking news