strilling aur pulling shabd: स्त्रीलिंग और पुल्लिंग शब्द

पुल्लिंग शब्द 


strilling aur pulling





जीतने भी  दिनो  का नाम होते है  वह पुल्लिंग  होते है । 

  1.  रविवार 
  2. सोमवार 
  3. मंगलवार 
  4. बुधवार 
  5. गुरुवार 
  6. शुक्रवार 
  7. शनिवार 
ये  जीतने भी दिनों के नाम है ओ सभी 'pulling shabd' मे आते है । जब हमलोग किसी को पूछते है  तो पूछते है की आज कोन सा दिन है  ये तो नहीं  पूछते  हे की आज कोन सी दिन है । हम जब भी पूछते है तो  पूछते है की आज कोण सा दिन है । 

जीतने भी  पहाड है वे सब  पुल्लिंग मे आते है । 

  1. पारसनाथ 
  2. नीलगिरी 
  3. कांचनजंगा चोटी 
दुनिया मे जीतने भी पहाड़ है वे सब पुल्लिंग शब्द मे आते है । 

दुनिया  मे जीतने भी देश है वे सब पुल्लिंग होते है । 
 
जैसे :- भारत  ने पाकिस्तान पर दबवा  बनाया ।  तो जीतने भी देश है वे सब पुल्लिंग है । 
  1. भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, 
जीतने भी पेड़ वे सब पुल्लिंग है । 
  1. नीम 
  2. महुआ 
  3. पीपल 
  4. आम 
जीतने भी अन्न है वे सब पुल्लिंग होते है । एक दो अपवाद हो सकते है 
  1.  चावल 
  2. जौ 
जीतने भी धातु है वे सब पुल्लिंग होते है । 
  1. लोहा 
  2. तांबा 
  3. सोना 
  4. हीरा 
जीतने भी महिना का नाम होते है वे सब  पुल्लिंग होते है । 
  1. शावन
  2. भादों 
  3. माघ 
  4. पुश 
  5. कातिक 
  6. जेष्ठ 
  7. वैशाख  

 













-


















Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। और मैं एक Diploma Holder हूँ । मैं Bangalore , NTTF कॉलेज से, मैं न्यूज से काफी प्रेरित हो कर आज से मै भी startup कर दिया हूँ, न्यूज चैनल से, और मैं 2018 से अभी तक मैं इसी क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ। लगभग 5 साल का अनुभव है,न्यूज फील्ड मे।

Post a Comment

Previous Post Next Post