sangya hindi grammer: संज्ञा की परिभाषा और उसके प्रकार ।

 संज्ञा  किसे कहते है ?  'sangya kise kahte hai' 

संज्ञा उसे कहते है जब किसी व्यक्ति, वस्तु,  स्थान,  भाव,  के नाम का बोध  हो उसे संज्ञा कहते है । किसी भी नाम को संज्ञा कहते है ।


sangya ki paribhasha

 

 जैसे  :-  व्यक्ति  :-  मोहन, राकेश, अनुज, अरुण, आदि ।  

                वस्तु :-  किताब , लैपटॉप ,मोबाईल ,पेन आदि ।  

                 स्थान :- आयोधिया, बिहार, झारखण्ड, मुंबई आदि ।

                  भाव :-  बचपन, बुढ़ापा,  जवानी, मिठास, खटास ,  सर्दी, गर्मी,   आदि ।


संज्ञा कितने प्रकार के होते है । (sangya kitne parkar ke hote hai )

संज्ञा पाँच प्रकार का होते है । (sangya panch parkar ke hote hai )

  1. व्यक्तिवाचक संज्ञा (proper noun)
  2. जातिवाचक  संज्ञा  (commoun noun)
  3. भाववाचक संज्ञा (abastract noun)
  4. समूहवाचक संज्ञा (collective noun)
  5. द्रव्यवाचक संज्ञा (material noun)
व्यक्तिवाचक संज्ञा 'vaykti wachak' : - जिस संज्ञा से किसी खास व्यक्ति,वस्तु, स्थान, का बात हो या बोध  हो उसे  व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है ।  यह पर खास का मतलब होता है, सिर्फ  एक व्यक्ति, एक वस्तु, कोई भी एक जैसे :- सूर्य, चाँद जो सिर्फ एक ही है ।  होली, दिवाली, मुंबई, पूर्ब, पश्चिम, गंगा नदी, इत्यादि । 

 जातीवाचक संज्ञा 'jatiwachak' : -  वैसे संज्ञा जिसमे  किसी जाती  का बोध होने का बात हो उसे जाती वाचक संज्ञा कहते है । 

  जैसे :- लड़का, लड़की, जिसमे कोई भी चीज खास न हो उसे जाती वाचक संज्ञा कहते है, लड़का  मे कोन सा लड़का उसका कोई पता नहीं ,जिसमे  ग्रुप का बात होता हो । 

भाववाचक संज्ञा 'bhaw wachak' :- वैसे संज्ञा  जिसमे  किसी व्यक्ति या वस्तु  का गुण या दोस का बात होता हो उसे  भाववाचक संज्ञा कहते है । जैसे :-  अछाई, बुराई, मिठास  खटास, तीखा,  बचपन,  जिसने फीलिंग का बात हो ।      

समूहवाचक संज्ञा 'samuhwachak'  :-  जिसमे  व्यक्तियो या वस्तुओ के समूह  का बोध हो उसे  समूहवाचक संज्ञा कहते है ।  जिसमे  एक से अधिक व्यक्ति या वस्तु  का बोध हो उसे समूह वाचक संज्ञा कहते है । 

जैसे :- सेना, भीड़,  सभा, मीटिंग । 

द्रववाचक संज्ञा 'dravwachak'  :- वैसे संज्ञा  जिसे मापा या तोला  जा सके उसे द्रववाचक संज्ञा कहते है । 

जैसे :- तेल, पानी, चावल, दूध  

FQA

1) निम्नलिखित  मे से कोन सा भाव वाचक संज्ञा का है । 

  1.  मोहन 
  2. गंगा 
  3. बचपन 
  4. पहाड़ 
उतर   3  बचपन 











                

Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। और मैं एक Diploma Holder हूँ । मैं Bangalore , NTTF कॉलेज से, मैं न्यूज से काफी प्रेरित हो कर आज से मै भी startup कर दिया हूँ, न्यूज चैनल से, और मैं 2018 से अभी तक मैं इसी क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ। लगभग 5 साल का अनुभव है,न्यूज फील्ड मे।

Post a Comment

Previous Post Next Post