संज्ञा किसे कहते है ? 'sangya kise kahte hai'
संज्ञा उसे कहते है जब किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, भाव, के नाम का बोध हो उसे संज्ञा कहते है । किसी भी नाम को संज्ञा कहते है ।
जैसे :- व्यक्ति :- मोहन, राकेश, अनुज, अरुण, आदि ।
वस्तु :- किताब , लैपटॉप ,मोबाईल ,पेन आदि ।
स्थान :- आयोधिया, बिहार, झारखण्ड, मुंबई आदि ।
भाव :- बचपन, बुढ़ापा, जवानी, मिठास, खटास , सर्दी, गर्मी, आदि ।
संज्ञा कितने प्रकार के होते है । (sangya kitne parkar ke hote hai )
संज्ञा पाँच प्रकार का होते है । (sangya panch parkar ke hote hai )
- व्यक्तिवाचक संज्ञा (proper noun)
- जातिवाचक संज्ञा (commoun noun)
- भाववाचक संज्ञा (abastract noun)
- समूहवाचक संज्ञा (collective noun)
- द्रव्यवाचक संज्ञा (material noun)
जातीवाचक संज्ञा 'jatiwachak' : - वैसे संज्ञा जिसमे किसी जाती का बोध होने का बात हो उसे जाती वाचक संज्ञा कहते है ।
जैसे :- लड़का, लड़की, जिसमे कोई भी चीज खास न हो उसे जाती वाचक संज्ञा कहते है, लड़का मे कोन सा लड़का उसका कोई पता नहीं ,जिसमे ग्रुप का बात होता हो ।
भाववाचक संज्ञा 'bhaw wachak' :- वैसे संज्ञा जिसमे किसी व्यक्ति या वस्तु का गुण या दोस का बात होता हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते है । जैसे :- अछाई, बुराई, मिठास खटास, तीखा, बचपन, जिसने फीलिंग का बात हो ।
समूहवाचक संज्ञा 'samuhwachak' :- जिसमे व्यक्तियो या वस्तुओ के समूह का बोध हो उसे समूहवाचक संज्ञा कहते है । जिसमे एक से अधिक व्यक्ति या वस्तु का बोध हो उसे समूह वाचक संज्ञा कहते है ।
जैसे :- सेना, भीड़, सभा, मीटिंग ।
द्रववाचक संज्ञा 'dravwachak' :- वैसे संज्ञा जिसे मापा या तोला जा सके उसे द्रववाचक संज्ञा कहते है ।
जैसे :- तेल, पानी, चावल, दूध
FQA
1) निम्नलिखित मे से कोन सा भाव वाचक संज्ञा का है ।
- मोहन
- गंगा
- बचपन
- पहाड़