लिपि किसे कहते है :- सभी भाषा को बनाने के लिए जो भी चिन्ह प्रयोग किया गया है । जैसे ( क )इसे हिन्दी मे क बोलते है,
और English मे उसी (क) के लिए चिन्ह अलग हो जाता है । English (क ) के लिए (K) इस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है । सभी भाषा के लिए एक निश्चित चिन्ह होता है, उसी चिन्ह को लिपि कहते है ।
एक बात बात दूँ आपको हिन्दी का लिपि (देवनागरी ) है . और संस्कृत का भी लिपि देवनागरी ही है ।
लिपि और भाषा दो अलग - अलग चीज है लिपि को लिखा जाता है पर भाषा को बोल जाता है ।
लिपि का लाभ
किसी भी भाषा को जिन चिन्हों को इस्तेमाल करते है, उन्हे लिपि कहते है , जब हमलोग आपस मे बात करते तब हमारे मुह से कुछ ध्वनिया निकलती है , जब उसी ध्वनिया को लिखते है तो कुछ चिन्हों हो प्रयोग किया जाता है । तो उसी चिन्हों को लिपि कहते है ,
लिपि हमलोगों को किसी भी भाषा को लिखने का तरीका बताता है , जो भी शब्द हमलोग बोलते है उसे लिखित स्वरूप लिखने के लिए हम लोग लिपि का उपयोग करते है । अभी के जमाने मे किसी को कुछ बोलना कहते हो तो कॉल कर ने बात कर लेते है , लेकिन पहले के जमाना मे एसा नहीं था पहले जो भी बोलना होता था उसे खत के माधियाम से लिख कर पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेज जाता था ।