'karak hindi grammar' 2024'हम इस लेख मे आपलोगों को बताने जा रहा हूँ कारक किसे कहते है, कारक कि भेद कितने होते है और इन सभी सरल तरीके से बताऊँगा उदाहरण सहित । इसे इंग्लिश में Case कहते है ।
'karak hindi grammar 2024' कारक किसे कहते है। ( karak kise kahte hai )
संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य का रिसता किसी दूसरे शब्द के साथ होता उसे karak कहा जाता है । कारक को पहचाने का नियम संज्ञा या सर्वनाम शब्द के बाद ने, को, से, के लिए, आदि जो चिन्ह लगाए जाते है उन्हे विभक्तियाँ कहते है ।
karak' के उदाहरण
- बिकाश ने रोहित को मारा ।
- राम ने पत्र लिखा ।
- रंजन मे किताब पढ़ ।
- दिलीप ने काम किया ।
- राम ने रावण को मार ।
कारक karak' कितने प्रकार के होते है । ( karak ke bhed)
हिन्दी मे कारक के आठ 8 प्रकार या भेद होते है ।
- कर्ता कारक
- कर्म कारक
- करण कारक
- सम्प्रदान कारक
- सम्बन्ध कारक
- अधिकरण कारक
- सम्बोधन कारक
- अपादान कारक
Tags:
हिंदी व्याकरण