वर्ण विचार- 'varn vichar'
भाषा की सबसे छोटी इकाई को ध्वनि बोला जाता है और इसी ध्वनि को वर्ण कहा जाता है । जब हमलोग कुछ बोलते है तब हमारे मुंह से ध्वनि निकलती है उसे हम 'वर्ण' कहते है । इसी वर्ण को इंग्लिश मे sound या litter बोलते है ।
उदाहरण सहित
भाषा की सबसे छोटी इकाई को वर्ण कहते है जिसका खण्ड या टुकड़ा नहीं किए जा सके उसे वर्ण कहते है । जैसे :- क, ख, ग, घ, आदि क्या इन अभी वर्ण को और भी तोड़ा जा सकता है क्या ।
वर्ण और लिपि क्या अंतर है ।
वर्ण :- भाषा का वह रूप है जिसके माधियाम से विचारों को लयबध्य किया जाता है । इसमे आप शब्द को कैसे भी लिख सकते है जैसे :- इसमे नियम नहीं बना है की कैसे लिखना है । जैसे :- लिखना चाहते है (कलम ) लेकिन वह पर लिखा है कुछ इस प्रकार ( म ल क )अब इसमे कैसे पता चलेगा की कोन शब्द पहले पढ़ना है ।
लिपि :- अपने विचरो को स्थाई रूप देने के लिए जो आकृति या पुररेखा की जाती है वह लिपि कहलाती है और हिन्दी भाषा का लिपि देवनागरी है । इसमे बाये से दाए की ओर लिखने के लिए शुरू किया जाता है जैसे :- कलम इसमे नियम बना हुआ है कि कैसे लिखना है ।