hindi grammar varn vichar: वर्ण का परिभाषा लिपि और वर्ण ने अंतर ।

 वर्ण विचार- 'varn vichar'

भाषा की सबसे छोटी इकाई को ध्वनि  बोला जाता है और इसी ध्वनि को वर्ण  कहा जाता है । जब       हमलोग  कुछ बोलते है तब हमारे  मुंह  से ध्वनि  निकलती है उसे हम 'वर्ण' कहते है ।  इसी  वर्ण  को इंग्लिश मे sound या  litter बोलते है । 

उदाहरण सहित 

भाषा की सबसे छोटी इकाई को वर्ण कहते है जिसका खण्ड या टुकड़ा नहीं किए जा  सके उसे वर्ण  कहते है ।  जैसे :-  क, ख, ग, घ, आदि  क्या इन अभी वर्ण को और भी तोड़ा जा सकता है क्या ।  

hindi grammar varn


वर्ण और लिपि क्या अंतर है । 

वर्ण :- भाषा का वह रूप है जिसके माधियाम से विचारों को लयबध्य किया जाता है ।  इसमे आप शब्द  को कैसे भी लिख सकते है  जैसे  :-  इसमे  नियम नहीं बना है  की कैसे लिखना है । जैसे :- लिखना चाहते  है (कलम )  लेकिन  वह पर लिखा है कुछ इस प्रकार (  म  ल क )अब  इसमे कैसे  पता चलेगा की  कोन  शब्द पहले पढ़ना है । 

लिपि :-  अपने  विचरो को स्थाई रूप देने के लिए जो आकृति  या पुररेखा की जाती है वह लिपि कहलाती है और हिन्दी भाषा का लिपि  देवनागरी है । इसमे  बाये से  दाए  की ओर लिखने के लिए शुरू किया जाता है  जैसे :- कलम  इसमे नियम बना हुआ है कि कैसे लिखना है । 


Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का Founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। पिछले 3 सालों से कंटेन्ट लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हूँ ,और न्यूज, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, भागवत गीता, बॉक्स ऑफिस, अप्कमींग मूवीज और क्रिकेट जैसे विषयों में, मेरा अच्छा समझ है, बल्कि इसे सरल और दिलचस्प तरीके से पेश करने का प्रयास करता हूँ, ताकि पाठकों को पढ़ने मे आनंद आए । मेरे आर्टिकल को पढ़ने के धनवाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post