Hasdev Ka Jangle: हसदेव का जंगल मे कोयले के लालच मे काटे जा रहे है , पेड़

Hasdev Ka Jangle: हसदेव का जंगल  मे  कोयले के लालच मे  काटे जा रहे है , पेड़ -पौधे लगभग                                          हसदेव जंगल मे 8 हजार  काटे  जा चुके है। छतीसगढ़  मे हसदेव का जंगल मे काटे बज रहे है । अंधा धुंध  पेड़ जिसे बचाओ के लिए वहा के आदिवासी लोग  दिन  रात एक करके पहरा दे रहे है । 

hasdev forest chhatisgadh


हसदेव जंगल को बचाने वहा के लोग उग्र आंदोलन  का भी चुनाव कर सकते है । 

छतीसगढ़ मे हसदेव जंगल मे  एक  ओर  पोलिश  है  तो दूसरी और  वहा के लोग  जो जंगल  बचने का काम कर रही है । पुलिश  वाले  जंगल वहा  के लोगों को जंगल  मे  जाने  नहीं दे  रहे हे और दूसरी ओर अंदर ही अंदर पेड़ों  को काटे जाने का सनका  जताई है ,

वाहा के लोग बोल रहे है , भाजपा सरकार अड़ानि  की गुलामी बंद करो  ,बंद करो  वहा  के लोग काफी  परेशान  है,  वहा के लोग जल, जंगल, जमीन, बचाओ को लेकर मोर्चा निकाल कर बिरोध कर रहे है । 

मन  जा रहा  के वहा हसदेव जंगल को उजडने  से वहा के लोगों को काफी क्षति  हो रही है , जंगल उजडने  से  वहा के रहने  वाले  लोगों के घरों मे हाथियों ने हमला कर रहे है । जंगल उजडने  से  पर्यावरण  भी दूसीत  होता है ।  जड़ी बूटियों की परजाति खतम हो जाती है । मेरा मुझे  लगता है  जंगल को  बचाना चाहिए । 

विडिओ देखे 



Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का Founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। पिछले 3 सालों से कंटेन्ट लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हूँ ,और न्यूज, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, भागवत गीता, बॉक्स ऑफिस, अप्कमींग मूवीज और क्रिकेट जैसे विषयों में, मेरा अच्छा समझ है, बल्कि इसे सरल और दिलचस्प तरीके से पेश करने का प्रयास करता हूँ, ताकि पाठकों को पढ़ने मे आनंद आए । मेरे आर्टिकल को पढ़ने के धनवाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post