'sarvnam' सर्वनाम किसे कहते है । इसे इंग्लिश मे 'Pronoun' कहते है ।
सर्वनाम का अर्थ होता है, सभी का नाम सभी का नाम का मतलब होता है, की किसी का कुछ भी नाम हो अगर आप नाम नहीं जानते है, तब आप थोड़ा पानी दे सकते है या फिर आप जार टाइम पता सकते है, तो आप, तुम, वह, हम, मैं, उसका, उसकी, नाम के जगह प्रयोग करते है संज्ञा मे हमलोग नाम का प्रयोग करते थे। लेकिन अभी हमलोग नाम के जगह मैं, आप, तुम, वह, आदि का प्रयोग करते है ।
जब हम लोग किसी वस्तु व्यक्ति या स्थान का नाम बार-बार ना लेकर उसके जगह पर कोई अन्य नाम शब्द का प्रयोग करते हैं तो उसे ही हम लोग बेसिकली सर्वनाम कहते हैं सर्वनाम का मतलब आप सोच ही सकते होंगे सर्व मतलब सभी।
सर्वनाम कितने प्रकार के होते है ।
- पुरुसवाचक सर्वनाम (personal pronoun)
- निश्चयवाचक सर्वनाम (Definite pronoun )
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम(indefinite pronoun)
- संबंधवाचक सर्वनाम (Relative pronoun )
- प्रश्नवाचक सर्वनाम (interrogative pronoun)
- निजीवाचक सर्वनाम ( reflexive pronoun)
पुरुसवाचक सर्वनाम ( personal pronoun)
जब हमलोग अपने दोस्त से किसी तीसरे के बारे मे बात करते है हम या मैं (उत्तम पुरुस ) तुम (माध्यम पुरुस ) , वह (अन्य पुरुस )इसे ही इंग्लिश में first person, second person, and third person कहते है ।
निश्चयवाचक सर्वनाम ( Definite pronoun)
जिस सर्वनाम से किसी वस्तु का निश्चित बोध हो उसे निश्चित सर्वनाम कहते है जैसे :- ये, यह , वे , वह
उदाहरण - ये मोबाइल है, यह मेरी कर है,
अनिश्चयवाचक सर्वनाम ( indefinite pronoun)
जिस सर्वनामों से किसी वस्तु का निशिचत बोध ना हो उसे आनिश्चय वाचक सर्वनाम कहते है जैसे :-
कोई ,कुछ उदाहरण कोई आया था , कुछ काम रहा होगा ।
संबंधवाचक सर्वनाम (Relavite pronoun)
जिस किसी भी सर्वनाम मे एक सर्वनाम एक दूसरे से जुड़ा रहता है उसे संबंध वाचक सर्वनाम कहते है । जैसे :- जैसी करनी तैसी भरणी , जो करेगा ओ पाएगा ,
निजीवाचक सर्वनाम (reflexive pronoun)
जिस किसी भी सर्वनामों मे निजी जैसी प्रतीत हो जैसे :- अपना ,मैं
उदाहरण :- मैं अपना काम कर रह हूँ । जो अपने अपनेआप पर निर्भर हो ।
प्रश्नवाचक सर्वनाम (interrogative pronoun)
जिस किसी भी सर्वनाम मे प्रश्न पूछने जैसा प्रतीत होता हो उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है ।
जैसे :- क्या , क्यों ,कहा ,कब ,कैसे
उदाहरण :- हम क्या कर रहे हो , हम क्यों जा रहे हो, तुम कहा जा रहे हो , आदि
Conclusion:- सर्वनाम का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है, यह वाक्य को सरल बनाने में भी प्रयोग किया जाता है, सर्वनाम का प्रयोग विभिन्न प्रकार से वाक्य को हिसाब से सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है.
aaj ki breaking news
Tags:
हिंदी व्याकरण