राम मंदिर उद्धाटन होने जा रहा है । Ram Mandir Udhatan: जाने मोदी जी क्या बोले ।

 22 जनवरी 2024 के  दिन राम मंदिर का उद्धाटन  होने जा रहा है , मंदिर उद्धाटन मे बहुत सारे  हस्तिया  आने वाले है । और मोदी  जी क्या बोले । 

ram mandir udhatan
Ram Mandir Udhatan

राम मंदिर उद्धाटन होने जा  रहा है । Ram Mandir Udhatan: जाने मोदी जी क्या बोले । 

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को राम मंदिर उद्धाटन के लिए नेता  दिया गया तब । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्वीट करके  खुद ये जानकारी दी है । 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा ,राम भक्तो  का इंतजार  अब खतम होने वाला है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नेता स्वीकार कीये और  बोले  जय सियारम ।  आज का दिन बहुत भावनाओ से भरा हुआ है श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकाती मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे . उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के सुभ अवसर पर आयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है . मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूँ .  ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल  में , मैं इस इतिहासिक अवसर का साक्षी  बनूँगा ।

राम मंदिर कैसा लग रहा है । 




aaj ki breaking news, 
Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का Founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। पिछले 3 सालों से कंटेन्ट लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हूँ ,और न्यूज, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, भागवत गीता, बॉक्स ऑफिस, अप्कमींग मूवीज और क्रिकेट जैसे विषयों में, मेरा अच्छा समझ है, बल्कि इसे सरल और दिलचस्प तरीके से पेश करने का प्रयास करता हूँ, ताकि पाठकों को पढ़ने मे आनंद आए । मेरे आर्टिकल को पढ़ने के धनवाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post