हिन्दी व्याकरण उसे कहा जाता है जो शुद्ध - शुद्ध लिखने, पढ़ने, और बोलने, का विधि या ज्ञान देता है उसे हि हिन्दी व्याकरण कहा जाता है ।
हिन्दी शब्द किस भाषा का शब्द है । हिन्दी शब्द फारसी पारसी या ईरानी भाषा का शब्द है ।
सबसे प्राचीन भाषा कोन सी है ।
1)संस्कृत भाषा
2) बाद मे (पालि प्राकृत )
3) उसके बाद ( अपभ्रंश या (-शॉरसेनी )
4) उसके बाद (हिन्दी )
इस प्रकार भाषा का निर्माण होते गए , सभी भाषा का जननी संस्कृत भाषा को बोला जाता है ।
इसी प्रकार से सभी भाषा का निर्माण होता गया ।
आपको संपूर्ण हिन्दी व्याकरण बताया जाएगा ।
- वर्ण - विचार
- शब्द - विचार
- शब्द -निर्माण
- संज्ञा
- सर्वनाम
- क्रिया
- विशेषण
- लिंग
- वचन
- कारक
- उपसर्ग
- प्रत्यय
- विराम -चिन्ह
- समास
- अलंकार
- अव्यय
- संधि
- पर्यायवाची शब्द
- विलोम शब्द
- अनेक शब्दों के एक शब्द
- मुहाबरे
- पत्र -लेखन
- निबंध-लेखन
- रस
- काल
- पद
- वाक्य
हिन्दी शब्द का इतिहास हिन्दी नाम कैसे बना ?
हिन्दी शब्द और हिन्दी भाषा मे बहुत अंतर है , भारत कि सबसे प्राचीन नदी कोन सी है , सिंधु नदी है , ईरान का प्राचीन नाम है पारसिया था वहा के लोग के लोग सिंधु नदी के किनारे रहने वाले लोग को यानि भारत के लोगों को सिंधु के जगह हिन्दू लोग कहलाये , और हिन्दू लोग कि भाषा हिंदवी शब्द बन गया और हिंदवी से चेंज होकर हिन्दी शब्द बन गया ।
भाषा किसे कहते है ।
मनुष्य एक समाजिक प्राणी है वह अपने मन का भाव और विचरो को प्रकट करने के लिए जिस माधियाम का प्रयोग करता है, उसे भाषा कहते है । और भाषा शब्द संस्कृत भाषा का शब्द है ।
Tags:
हिंदी व्याकरण