IPL 2024 क्या MS.DHONI का ये आखरी IPL है । तो जाने CSK का अगला कप्तान कोन होगा ।

इस आईपीएल मे इस बार बहुत सारे उतार  चढ़ाव देखने  को मिल रहा है । इस बार CSK TEAM का कप्तान  मेहेंद्र सिंग धोनी है । लेकिन  अगले  वर्ष   CSK TEAM का कप्तान कोन होगा ।  इस वर्ष  मुंबई इंडियंस का कप्तान  हार्दिक  को शॉप दिया गया है ।  लेकिन एमएस  धोनी  जब  CSK TEAM को 2025  मे  नहीं खेलेंगे  तो CSK का अगला कप्तान कोन होगा । CSK TEAM    ने  इस पर  बिचार  कर रही है । इसी बीच सुनील गाउवस्कर  ने बताया की इन प्लेयर को मिल सकती है । 

CSK का अगला कप्तान कोन होगा ।
CSK का अगला कप्तान कोन होगा । 


जाने CSK का अगला कप्तान कोन होगा ।

CSK TEAM  को एक धोनी जैसा कप्तान तो  नहीं मिल सकता, लेकिन धोनी जैसा संत सोभव प्लेयर का खोज है ,CSK TEAM का कप्तान इन तीन प्लेयर को मिल सकता है , एमएस  धोनी जैसा संत सोभव  का  ऋतुराज गायकवाड़ को टीम मे काफी संत खेलते  है , रविंद्र जडेजा को CSK TEAM का कप्तान बनाया जा सकता है और   ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान  बनाया जा सकता है । 


CSK का अगला कप्तान:-  

CSK TEAM का अगल कप्तान  माना जा रह है, की कप्तान रविंद्र जडेजा  और  उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया जा सकता है ,

#aaj ki breaking news, 





Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का Founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। पिछले 3 सालों से कंटेन्ट लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हूँ ,और न्यूज, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, भागवत गीता, बॉक्स ऑफिस, अप्कमींग मूवीज और क्रिकेट जैसे विषयों में, मेरा अच्छा समझ है, बल्कि इसे सरल और दिलचस्प तरीके से पेश करने का प्रयास करता हूँ, ताकि पाठकों को पढ़ने मे आनंद आए । मेरे आर्टिकल को पढ़ने के धनवाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post