जब मनीष कश्यप बाहर आए तब फूल माला से स्वागत किया गया जी हा बिहार के मनीष कश्यप को 9 महिने बाद मिला रिहाई । मनीष कश्यप एक youtuber का काम करते थे मनीष कश्यप जो की बिहार के गरीबों की जान है । मनीष कश्यप ने बिहार में जितने भी गलत काम होता था ,उन सभी को समाप्त करने का काम कर रहे थे ।और बता देते थे की ये काम एसे नही। होना चाहिए । मनीष कश्यप जी एक सिविल engnier भी है ।
manish kashyap |
मनीष कश्यप कल 23 /12/23 शनिवार को हुवे रिहा ।
मनीष कश्यप से मिलने के लिए लगभग 3 हजार लोगो इतने ठंड में रेलवे स्टेशन में रात बिताए थे। बाहर निकते ही । मनीष कश्यप जी ने बोले के बहुत अधिक भीड़ होने के कारण हम जिन लोगो से नही मिल पाए उन लोगो से क्षमा मांगता हूँ । और जिन लोगो को मिलना है वे लोग कल मेरा घर में आ के मिल सकते है , कल हम घर में ही रहेंगे ।
मनीष कश्यप बाहर आते ही कर दिए बड़ा मांग।
मनीष कश्यप मजदूरों को लेकर बड़ा ही चंतित रहते है ।
मनीष कश्यप ने बोला की देश में सबसे ज्यादा मजदूर बिहार का ही है, और बोले की कही का कभी मजदूर हो मजदूर मजदूर होता है ,मजदूरों को कही कुछ हो जाता है, तब उसका पूरा परिवार बिखर जाता है ,
इस लिए 25 लाख हर मजदूर का इंश्योरेंस होना चाहिए । काफी सारे बात हवा ।
मनीष कश्यप ने बोले दशरत मांझी का डायलॉग की हम किसी से नही डरते हम बिहार है , जब तक तोड़ेंगे नही तब तक छोड़ेंगे नहीं।
#aaj ki breaking news,
Tags:
aaj ki breaking news