तुलसी पूजन कब मनाया जाएगा 2024 मे ।और इसे मना क्यों या जाता है ।

हिन्दू धर्म मे तुलसी को बहुत ही महत्व दिया गया है , हिन्दू  धर्म मे तुलसी  को माता का  रूप मान कर  उसकी पूरी बिधि बिधन  से पूजा किया जाता है । एसे मान्यता  है की जिस घर मे  तुलसी रहती है उस घर मे कभी संकट  नहीं आती । 

वैज्ञानिक रूप से 

तुलसी पूजन प्रत्येक वर्ष  25 दिसंबर  को मनाया जाता है , तुलसी एक एसा पौधा है , जो 20  घंटे आक्सिजन  पर्दान  करती है , और 4 घंटे ओज़ोन (O3) ओज़ोन  देकर  हमारी धरती को  रहने योग्य  बनती है ,  ओज़ोन देकर  ओज़ोन लैअर को  मजबूत बनती है , ओज़ोन लैअर यानि की  सुरक्षा  करने वाली परत  ये सूर्य से आने  वाली  uv  किरने को रोकती है ।  और वायुमंडल मे  आने  से रोकता है ।  सायद इसीलिए  माता  कहने का योग्य है ,अंग्रेज इसे मच्छर भागने का पौधा  भी कहते है , जहा पर तुलसी का पौधा रहता है वहा पर दूर दूर तक मच्छर नहीं आती है , हमे तुलसी पौधे को हर रोज 5 पते खाने चाहिए  मगर  तुलसी  को चाबाकर नहीं खाना  एस इस लिए  कियोकी  इसमे murcy  होता है , ये जब दांतों मे रह जाता है तब  दांतों मे सड़न होने लगती है , इस लिए इसे सीधे  निगल लेना चाहिए । 

धार्मिक रूप से 
 पद्म पुराण के अनुसार तुलसी  जी को  माँ लक्ष्मी का रूप माना गया है और भगवान विष्णु ने शालग्राम का रूप लिए थे , एस क्यों हुआ था  इसका  वर्णन ब्रह्मवैवर्त पुराण मे है , तुलसी  पूजा करने से घर मे सन्ति और बनी   समृद्धि  रहती है ,  भगवान विष्णु को तुलसी बहुत  पसंद है , उसके बिना कोई भोग स्वीकार  नहीं करते , 

तुलसी मे कुछ जरूरी जो नहीं  करने चाहिए । 
तुलसी  को गंदे  हाथ से नहीं छूना  चाहिए  और  तुलसी मे राबिवर के दिन पानी नहीं चढ़ाना चाहिए ,हर  घर मे तुलसी का एक पौधा लगाना चाहिए , इससे नागेतिवे  ऊर्जा  समाप्त होती है , तुलसी को जब भी चुना होगा तब नहा कर चुना  चाहिए । तुलसी को सर्दी के  दिनों  सर्दी से बचना चाहिए , इसके ऊपर लाल चुनरी  धक देना चाहिए , जिससे पाला  से बच सके । 

aaj ki breaking news, 

Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। और मैं एक Diploma Holder हूँ । मैं Bangalore , NTTF कॉलेज से, मैं न्यूज से काफी प्रेरित हो कर आज से मै भी startup कर दिया हूँ, न्यूज चैनल से, और मैं 2018 से अभी तक मैं इसी क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ। लगभग 5 साल का अनुभव है,न्यूज फील्ड मे।

Post a Comment

Previous Post Next Post