'bhagavad gita quotes in hindi update 2024' भागवद गीता कोट्स हिन्दी में । जो भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को दिए थे रणभूमि मे इस किताब कि ज्ञान की बात करे तो जितना करे काम है, भागवत गीत हिन्दू धर्म की एक महत्वपूर्ण किताब है जिसमे 18 अध्याय और 700 सलोक है, जो महाभारत में अर्जुन को ज्ञान देते हुवे बोले थे । और आज भागवत गीत जैसी जीवन मार्ग दर्शन किताब नहीं हुआ है । इस लेख में आपको 51 से अधिक सलोक को देखने को मिल सकता है ।
गीता सिर्फ हिन्दुओ के लिए ही नहीं बल्कि समस्त मानव जाती के लिए है, गीत सिर्फ एक किताब नहीं
मानव को एक मात्रा रास्ता दिखाने का किताब है की किया गलत है और किया सही, जिस प्रकार हम
लोग कोई नया लैपटॉप लेते है तो उसमे एक छोटा -सा निर्देशयक किताब रहता की उसे कैसे चलना है
उसी प्रकार हम मानव के भगवद गीत है, की किस परस्थिति में किया करना चाहिए ।
- (1) मुश्किले केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से मे आती है, क्योंकि वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से आजमाने के ताकत रखते है ।