Aqi Kiya Hai। Aqi क्या होता है । AQI का Full Form Air Quality Index होता है , अब जानते है की Air Quality Index का मतलब क्या होता है , हिन्दी मे ( वायू गुणवत्ता सूचकांक ) बोलते है ,
GREEN , YELLOW, ORANGE , RED, PURPLE, MAROON 6 ZONE ग्राफ होगा ।
GREEN : - का मतलब ये अच्छी auality का हवा है ।
YELLOW :- हवा अच्छी है लेकिन कुछ लोग को समस्या हो सकती है ।
ORANGE :- संवेदनशील लोगों को समस्या हो सकती है ।
RED :- कुछ सामान्य लोगों को खतरा हो सकती है ,संवेदनशील लोगों को समस्या हो सकती है।
PURPLE : - ये हवा सभी लोगों के खतरा हो सकती है ।
MARON:- यह हवा हेल्थ ईमर्जन्सी का कारण हो सकता है । ये बेहद खतरनाक होता है ।
भारत मे हवा को कौन कौन सी चीजे दूषित करती है ।
MP10, MP 2.5, O3, CO, NO2, SO2, NH3, PB,
MP10 :- का फूल फ़ाउम (PARTICULATE MATTER ) MP10 का मतलब वह घुलनशील कण जिसका size 10 माइक्रान से काम हो या 10 माइक्रान ये आखों से नहीं दिखाए देते है ।
PM2.5 :- वह कण जिसका साइज़ 2.5 माइक्रान हो या उससे काम , इसे वायु परदूषण भी कहते है ।
O3 (ओजोन ):- इसे मुख्य तीन आक्सिजन परमाणुओ से बना एक अणु है , नाइट्रोजन (78%) और आक्सिजन (21%)और बाकी 1% मे कार्बन डाइऑक्साइड, नियोन, हाइड्रोजन और इसी तरह की कई गैसो का पूल है ।
Co,(carban monoxide) :- यह एक ज्वलनशील गैस हे ये हमारे वातावरण मुजूद है लेकिन बहुत काम ही काम मात्रा मे ।
No2(नाइट्रोजन डाइआक्साइड ) :- ये हवा मे 70 % से अधिक पाया जाता है जो हम मनुष्यों और पैड पौधों और जानवरों के लिए खतरनाक गैस है ,
So2(सल्फर डाइआक्साइड):- ये वायु परदूषण का गैसीए रूप है ,ये तब बनता जब हमलोग तेल, डीजल या कोयला जैसे सल्फर युक्त ईंधन जलते है ,तब ये हमारे वायु को परदूषित करता है , और सल्फर डाइआक्साइड का मात्रा बढ़ जाती है ,
Nh3(अमोनिया ):- ये जहरीली गैस है जो एक नाइट्रोजन और तीन हाइड्रोजन परमाणुओ से बनी होती है ,
PB(लेड /सीसा ):- यह एक धातु है ,
इतने सारे गैस मिलकर हवा को प्रदूषित करते है ,
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विडिओ देखे ।