Adjecttive in hindi: विशेषण हिन्दी मे ।

 इसे  हिन्दी  मे विशेषण  कहते है और english मे  adjective बोला जाता है अब हमलोग जानेगे की विशेषण का मतलब क्या होता है विशेषण का मतलब होता है जैसे घर मे बोलते है न की आज  कुछ  बिशेष बन रहा है क्या अब  'adjective' या visheshan दोनों एक ही है 


adjective in hindi



विशेषण की परिभाषा उदाहरण सहित । visheshan ki paribhasha 

विशेषण  संज्ञा और सर्वनाम  की  विशेषता बताने वाले  को  विशेषण कहते है  जैसे :- अच्छा , बुरा , काला, दयालु ,एढ़ा, मेढ, सुशील, गोरा, लम्बा, छोटा, मोटा, नाटा,   इसमे किसी  भी चीज का quality का बात किया जाता है  चाहे ओ अच्छा हो या बुरा  उसे विशेषण  कहते है ।

जैसे :- राजू  बहुत तेज दोड़ता है । 

(राजू ,विशेष्य है  ) 

, (बहुत, प्रतिशेषण है  ) 

, (तेज, विशेषण  है )

 ( दोडना, क्रिया है )

इन उद्दाहरण को देखकर  हमे यह पता होता है की राजू एक संज्ञा एक संज्ञा शब्द है और तेज उसकी विशेषता बता रही है ,इसी लिए यह विशेषता है ।  

विशेषण कितने प्रकार के  होता है ?

विशेषण चार प्रकार के होते है । 

  1. गुणवाचक विशेषण  (Qualitative adjective)
  2. परिणामवाचक  विशेषण (Quantitave adjective)
  3. संख्यावाचक  विशेषण (adjective of  number )
  4. सर्वनामिक  विशेषण संकेतवाचक  विशेषण (universal adjective or symbolic adjective)







Aaj Ki Breaking News

मैं आज की ब्रेकिंग न्यूज का founder हूँ। मेरा काम ताजा न्यूज का अपडेट देना है। और मैं एक Diploma Holder हूँ । मैं Bangalore , NTTF कॉलेज से, मैं न्यूज से काफी प्रेरित हो कर आज से मै भी startup कर दिया हूँ, न्यूज चैनल से, और मैं 2018 से अभी तक मैं इसी क्षेत्र मे काम कर रहा हूँ। लगभग 5 साल का अनुभव है,न्यूज फील्ड मे।

Post a Comment

Previous Post Next Post