इसे हिन्दी मे विशेषण कहते है और english मे adjective बोला जाता है अब हमलोग जानेगे की विशेषण का मतलब क्या होता है विशेषण का मतलब होता है जैसे घर मे बोलते है न की आज कुछ बिशेष बन रहा है क्या अब 'adjective' या visheshan दोनों एक ही है
विशेषण की परिभाषा उदाहरण सहित । visheshan ki paribhasha
विशेषण संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बताने वाले को विशेषण कहते है जैसे :- अच्छा , बुरा , काला, दयालु ,एढ़ा, मेढ, सुशील, गोरा, लम्बा, छोटा, मोटा, नाटा, इसमे किसी भी चीज का quality का बात किया जाता है चाहे ओ अच्छा हो या बुरा उसे विशेषण कहते है ।
जैसे :- राजू बहुत तेज दोड़ता है ।
(राजू ,विशेष्य है )
, (बहुत, प्रतिशेषण है )
, (तेज, विशेषण है )
( दोडना, क्रिया है )
इन उद्दाहरण को देखकर हमे यह पता होता है की राजू एक संज्ञा एक संज्ञा शब्द है और तेज उसकी विशेषता बता रही है ,इसी लिए यह विशेषता है ।
विशेषण कितने प्रकार के होता है ?
विशेषण चार प्रकार के होते है ।
- गुणवाचक विशेषण (Qualitative adjective)
- परिणामवाचक विशेषण (Quantitave adjective)
- संख्यावाचक विशेषण (adjective of number )
- सर्वनामिक विशेषण संकेतवाचक विशेषण (universal adjective or symbolic adjective)